Border 2 Teaser Launch: धर्मेंद्र निधन के बाद पहली बार इवेंट में दिखे सनी देओल, दिवंगत पिता को याद कर भर आईं आंखें
Tuesday, Dec 16, 2025-05:20 PM (IST)
मुंबई. दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए। मंगलवार को वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के टीज़र लॉन्च इवेंट में पूरी स्टारकास्ट के साथ दिखे।इस मौके पर सनी देओल अपने पिता को याद कर भावुक होते नजर आए और उनकी आंखें भर आईं। निजी दुख के बावजूद सनी ने अपने प्रोफेशनल दायित्व निभाते हुए कार्यक्रम में शिरकत की, जिसे देखकर फैंस और मौजूद लोग भावुक हो गए।
मंच पर डायलॉग बोलते वक्त भर आईं आंखें
इवेंट के दौरान जब सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ से जुड़ा एक दमदार डायलॉग बोलना शुरू किया, तो उनका गला भर आया और कुछ पल के लिए वे रुक गए। भावनाओं से घिरे सनी की आंखों में आंसू साफ नजर आए और फिर वह सिर नीचे कर अपने आंसू पोंछते दिखे। वहां मौजूद दर्शकों, फिल्म की टीम और मीडिया ने तालियों के जरिए उनका हौसला बढ़ाया।
An Emotional Sunny Paaji At Border 2 Teaser Launch…….
— Bollywood Legacy Channel (@LegacyChannel_) December 16, 2025
He Came Specially For His Fans Despite His Pain Of Dharmendra Ji’s Big Loss🙏🏻
Respect & Love For Sunny Deol 🎖️ pic.twitter.com/RSZDRVfq0I
सनी देओल इस मौके पर फिल्म में अपने किरदार के लुक में ही नजर आए, जिसने माहौल को और गर्मजोशी से भर दिया। सनी देओल के साथ उनके को-एक्टर वरुण धवन और अहान शेट्टी जीप में सवार होकर इवेंट स्थल पर पहुंचे। जीप से उतरने के बाद तीनों सितारों ने हाथों में बंदूकें लेकर पोज दिए, जिससे फिल्म का देशभक्ति और एक्शन से भरा माहौल साफ झलकता नजर आया।
कब हुआ सनी के पिता निधन
सनी देओल के पिता धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। 10 नवंबर 2025 को सांस लेने में तकलीफ बढ़ने के कारण उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चलता रहा। हालांकि, 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
