फ्लोरा सैनी और सुधांशु पांडे के लिपलॉक ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, Video में दिखीं हॉट कैमिस्ट्री

Wednesday, Apr 10, 2019-04:26 PM (IST)

मुंबई: फिल्म 'स्त्री' में नजर आ चुकी एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी जल्द ही शॉर्ट फिल्म 'सीजन विद लव' में नजर आएंगी। इसमें फ्लोरा के साथ सुधांशु पांडे दिखेंगे। हाल ही में इस शॉर्ट फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। इसमें फ्लोरा के साथ सुधांशु की कैमिस्ट्री देखने लायक है। वहीं कुछ सीन में  फ्लोरा-सुधांशु लिप-लॉक करते दिख रहे है। टीजर देखने से पता लग रहा है कि ये शादीशुदा जोड़े की कहानी है।  

 

PunjabKesari


इस हॉट सीन को लेकर फ्लोरा का कहना है कि-'यह स्क्रिप्ट की मांग थी। इस तरह के दृश्य कई बार थोड़े अजीब हो जाते हैं लेकिन सुधांशु और हमारे निर्देशक लक्ष्मी अय्यर ने मुझे बहुत सहज महसूस कराया। यह इस बारे में भी है कि किस तरह से सीन को शूट किया गया है और मुझे लगता है कि हमने इसे एक्सेप्ट किया। हम एक्टर्स हैं और दर्शकों को पता होना चाहिए कि हम सिर्फ एक भूमिका निभा रहे हैं और निजी जीवन में ऐसे नहीं है।'

 

PunjabKesari


बता दें कि फ्लोरा फिल्म 'स्त्री' में नजर आ चुकी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। वहीं सुधांशु भी कई फिल्मों और सीरियल में नजर आ चुके है। 
 


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News