वेश्यावृत्ति के लिए किया मजबूर, हाथ-पैर बांधकर की लूट..होटल रूम में घुसे अज्ञात लोगों ने एक्ट्रेस के साथ घिनौनी वारदात को दिया अंजाम
Wednesday, Mar 26, 2025-04:24 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। खबरों के अनुसार, हैदराबाद में एक मशहूर एक्ट्रेस को होटल के कमरे में अज्ञात लोगों द्वारा जबरन वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करने की कोशिश की गई और उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना के बाद डरी सहमीं एक्ट्रेस ने खुद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
कैसे हुआ यह हादसा?
रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई की एक 30 वर्षीय एक्ट्रेस को उनकी एक महिला मित्र ने 17 मार्च को हैदराबाद में एक दुकान के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। आयोजकों की ओर से फ्लाइट टिकट और समारोह स्थल पर पहुंचने के लिए यात्रा भत्ता दिए जाने का वादा किया गया था।
एक्ट्रेस की पुलिस में दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, जब वह होटल में अपने कमरे में सो रही थीं, तब 2-4 अज्ञात महिला और पुरुष अचानक उनके कमरे में घुस आए। इसके बाद, उन्होंने एक्ट्रेस को जबरन वेश्यावृत्ति में धकेलने की कोशिश की।
जब अभिनेत्री ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने उनके हाथ-पैर बांध दिए और उनके बैग से नकदी और सोना लूटकर फरार हो गए। लूटी की गई राशि करीब 50,000 रुपये थी।
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
घटना के तुरंत बाद, एक्ट्रेस ने डायल 100 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस होटल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।