हर बार मुझे रात में..रश्मिका ने ''थामा'' के डायरेक्टर पर लगाया इस काम के लिए मजबूर करने का आरोप, कहा-यही मेरी जिंदगी..

Thursday, Mar 20, 2025-04:23 PM (IST)

मुंबई.  साउथ और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'थामा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में, उन्होंने फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें निर्देशक आदित्य सरपोतदार के प्रति कुछ बातें लिखीं।

रश्मिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो डाली, जिसमें निर्देशक आदित्य एक प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और शूटिंग के दौरान स्क्रीन देख रहे हैं। रश्मिका ने इस तस्वीर के साथ लिखा, "मेरे निर्देशक... हर बार मुझे रात में शूटिंग करने के लिए मजबूर करते हैं... आइस बकेट... यही मेरी जिंदगी की कहानी है."
 

PunjabKesari
रश्मिका के इस मजाकिया पोस्ट का जवाब निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने भी उतनी ही दिलचस्पी के साथ दिया। उन्होंने इस पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा, "जहां आम लोग रात से डरते हैं, वहीं वैंपायर अपनी ताकत पाते हैं।"

इस जवाब के बाद रश्मिका ने फिर से अपनी स्टोरी अपडेट करते हुए लिखा, "स्मार्ट शब्द... बिल्कुल पता है कि 'थामा' (वैंपायर) को कैसे खुश करना है!"

फिल्म 'थामा' की कहानी
वहीं, रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म 'थामा' की बात करें तो यह एक अनोखी और दिलचस्प कहानी पर आधारित है। यह फिल्म एक इतिहासकार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पुरानी किताबों और लोककथाओं का अध्ययन करता है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार कर रहे हैं और यह एक अलग तरह की हॉरर-थ्रिलर फिल्म होने वाली है।

'थामा' के अलावा रश्मिका बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस कर रहे हैं और यह ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News