विदेशी दूल्हे ने दुल्हन को खुश करने के लिए बिपाशा के गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

Tuesday, Feb 25, 2025-05:36 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : शादी हो या कोई और पार्टी, डांस का तड़का हमेशा जरूरी लगता है। बॉलीवुड के हिट गानों की देसी बीट्स पर थिरकना किसी भी समारोह में चार चांद लगा देता है। हाल ही में एक अमेरिकी दूल्हे का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी भारतीय दुल्हन को इंप्रेस करने के लिए ऐसा डांस करते हैं कि देखने वाले भी झूमने लगते हैं।

यह वीडियो अमेरिकी दूल्हे टारन नोवेल्स और उनकी भारतीय मंगेतर ऐश्वर्या देशपांडे के संगीत समारोह का है। इस वीडियो में टारन 'बीड़ी जलाइले' गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आते हैं। उन्होंने पारंपरिक भारतीय कपड़े पहने थे और अपने डांस मूव्स से सबको हैरान कर दिया। वीडियो में वह एक ड्रंक एक्ट करते हुए फर्श पर लेटते हैं, फिर जैसे ही गाने की बीट शुरू होती है, वह उठते हैं और दुपट्टा लेकर शानदार डांस करना शुरू कर देते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Aishwarya Deshpande (@aishwarya.deshpande.99)

इस डांस पर ऐश्वर्या भी स्टेज पर उनके साथ शामिल हो जाती हैं और दोनों का तालमेल शानदार होता है। ऐश्वर्या ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'यह हमारे संगीत नाइट का आखिरी परफॉर्मेंस था और टारन ने इसे पूरी तरह से फाड़ दिया। जब मैंने उसे बॉलीवुड गानों से परिचित कराया, तो वह हैरान था। उसे यह गाना इतना कैची और एनर्जेटिक लगा कि उसने खुद ही कोरियोग्राफी कर ली और पूरा म्यूजिक वीडियो रीक्रिएट कर दिया। मुझे कहना पड़ेगा....उसने कमाल कर दिया।'

वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दूल्हे की तारीफों के पुल बांध दिए। एक यूजर ने लिखा, 'उसने आपको पूरी तरह से पीछे छोड़ दिया... पूरा डांस में डूबकर शानदार परफॉर्मेंस दी।' वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, 'यह गाना धमाकेदार है… और आप दोनों ने इसे पूरी तरह से नेल कर दिया।'

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News