बिग बॉस कंटेस्टेंट ने अपने लॉन्ग टाइम प्यार संग पारंपरिक कोंकणी स्टाइल में रचाई शादी, पीले अटायर में खूब जचे दूल्हा-दुल्हन

Monday, Feb 17, 2025-12:49 PM (IST)

मुंबई. देश में इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है। हर तरफ धड़ाधड़ शादियां हो रही है। पिछले कुछ दिनों में अब तक कई सेलिब्रेटीज अपने जीवनसाथी संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं, जिनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। अब हाल ही में बिग बॉस मराठी सीजन 5 की चर्चित कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस अंकिता प्रभू वालावलकर ने भी अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड कुनाल भगत के साथ शादी रचा ली है। इस कपल ने एक पारंपरिक कोंकणी स्टाइल में शादी की, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

   Preview


अंकिता प्रभू वालावलकर ने शादी की तस्वीरें खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और कैप्शन लिखा कि ‘मेरे पति कुनाल को बहुत बधाई, जिन्होंने मुझे अपनी पत्नी के रूप में अपनाया। वो बहुत ही भाग्यशाली हैं।’

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ankita PrabhuWalawalkar (@kokanheartedgirl)

शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अंकिता अपनी शादी में पीली और गुलाबी सिल्क साड़ी में खूबसूरत दुल्हन बनी, जबकि कुनाल भगत धोती और कुर्ता पहने परफेक्ट ग्रूम लगे।

Preview

शादी में ट्विनिंग किए कपल की जोड़ी देखते ही बन रही थी और दोनों एक साथ बेहद प्यारे लगे। कपल की शादी बेहद सादगी से हुई, जिसमें उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए।

Preview

गौरतलब है अंकिता और कुनाल ने 15 फरवरी को अपनी सगाई की थी। अंकिता ने अपने पोस्ट में लिखा कि ईश्वर ने जान लिया कि मेरे दिल को तुम्हारी जरूरत है। सगाई हो गई है और हम इसे प्यार से जी रहे हैं। हम दोनों जीवनभर के लिए एक-दूसरे के साथ हैं।’
 

View this post on Instagram

A post shared by Ankita PrabhuWalawalkar (@kokanheartedgirl)

अंकिता प्रभू को सोशल मीडिया पर ‘कोंकणी हार्टेड गर्ल’ के नाम से भी जाना जाता है। वो बिग बॉस मराठी 5 में नजर आई थी और अपनी अपीयरेंस से शो में काफी पॉपुलर हुईं। हालांकि वो फिनाले तक नहीं पहुंच पाईं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी मजबूत थी। अंकिता सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक सोशल वर्कर, बिजनेसवुमन, एंटरप्रेन्योर, टीचर और यूट्यूबर भी हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ankita PrabhuWalawalkar (@kokanheartedgirl)

वहीं उनके पति कुनाल भगत एक मशहूर संगीतकार हैं जिन्होंने मराठी फिल्म ‘एक नंबर’ के लिए संगीत रचाया है।  
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News