टीवी होस्ट रह चुकीं विधु इशिका ने बढ़ाया देश का मान, सिर सजा Mrs Earth International 2025 का ताज

Wednesday, Jul 23, 2025-11:23 AM (IST)

मुंबई. इंटरनेशनल 2025 ब्यूटी पेजेंट को उसका विनर मिल गया है। टीवी होस्ट रह चुकीं विधु इशिका ने इस पेजेंट को जीतकर भारतीयों का मान बढ़ाया है। इस जीत से इशिका बेहद खुश हैं और उनका कहना है कि यह सिर्फ उनकी ही नहीं, बल्कि हर उस लड़की की जीत है, जिसे कहा गया है कि वह ऐसा नहीं कर सकती है।  

 

View this post on Instagram

A post shared by Official Mrs India Universe (@mrsindiauniverseofficial)

मिसेज इंडिया यूनिवर्स द ड्रीम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर विधु इशिका की जीत के बारे में जानकारी शेयर की गई और बताया गया कि वह ब्यूटी पेजेंट को जीतने से पहले टीवी शोज होस्ट कर चुकी हैं। एक सस्टेनेबल फैशन प्लेटफॉर्म की स्थापना भी विधु इशिका ने की है।
 


विधु इशिका ने अपनी जीत पर कहा- ‘यह जीत एक घोषणा है, भारतीय विरासत, संगीत ओर नारीत्व के बारे में। यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, यह हर उस लड़की की जीत है जिसे कहा गया था कि वह ऐसा नहीं कर सकती।’ 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News