''हड्डी'' से लेकर ''चूना'' तक, सितंबर में रिलीज होंगी ये धमाकेदार वेब सीरीज
Wednesday, Sep 06, 2023-09:09 AM (IST)
नई दिल्ली। सितंबर का महीना सिनेमा लवर्स के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने बॉलीवुड के किंग खान की मच अवेटेड फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म का दर्शक महीनों से बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं। 'जवान' के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ धमाकेदार फिल्में और जबरदस्त बेव सीरीज भी स्ट्रीम होने वाली है, जिनमें से कुछ तो 1 सितंबर को रिलीज हो भी गई हैं। इन वेब सीरीज में कौन से स्टार्स हैं और इनकी रिलीज डेट क्या है आइए जानते हैं।
सितंबर में रिलीज होगी ये वेब सीरीज
हड्डी
'हड्डी' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं। अक्षत अजय शर्मा द्वारा निर्देशित यह क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो 7 सितंबर 2023 को जी 5 पर रिलीज होगी।
A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui)
बंबई मेरी जान
फरहान अख्तर, केके मेनन, रितेश सिधवानी और कासिम जगमगिया की यह फिल्म 14 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, जिसे शुजात सौदागर ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में कुल 10 एपिसोड्स होंगे, जिसमें 'बंबई मेरी जान' की कहानी बताई गई है।
काला
जबरस्त क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'काला' 15 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस सीरीज में अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
जाने जान
करीना कपूर खान इस फिल्म के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना के अलावा विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'जाने जान' 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
चूना
उत्तर प्रदेश की राजनीतिक पृष्ठभूमि और 600 करोड़ रुपये की डकैती पर आधारित यह सीरीज 29 सितंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में जिमी शेरगिल, आसिम गुलाटी, नमित दास जैसे बेहतरीन एक्टर्स नजर आएंगे। पहले यह सीरीज अगस्त में रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी वजह से इसे आगे खिसका दिया गया।