Karwa Chauth 2023: कियारा से लेकर परिणीति तक ये एक्ट्रेस मनाएंगी अपना पहला करवाचौथ, देखें पूरी लिस्ट
Tuesday, Oct 31, 2023-02:02 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुहागनों के लिए करवाचौथ का दिन बेहद खास होता है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस साल देशभर में करवाचौथ 1 नवंबर को सेलिब्रट किया जाएगा। ऐसे में हर तरफ करवाचौथ की धूम देखने को मिल रही है। करवाचौथ के इस खास दिन पर कई एक्ट्रेसेस भी अपने पति के लिए व्रत रखती हैं। बता दें कि इस साल ऐसी कई नई जोड़ियां बनी हैं, जिनका यह पहला करवाचौथ है। आइए जानते हैं कि कौन सीं एक्ट्रेसेस इस दिन व्रत रखेंगी।
शादी के बाद ये एक्ट्रेस मनाएंगी पहला करवाचौथ
कियारा आडवाणी
'शेरशाह' जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस बार अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करेंगे। दोनों की शादी इस साल 7 फरवरी को हुई थी। ऐसे में कियारा पहली बार सिद्धार्थ के लिए व्रत रखेंगी। अपने पहले करवाचौथ के लिए एक्ट्रेस दिल्ली भी पहुंच गई हैं।
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर भी इस साल अपना पहला करवाचौथ मनाएंगी। एक्ट्रेस इसी साल फहद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस के घर एक प्यारी सी बेटी ने भी जन्म लिया है।
आथिया शेट्टी
सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी भी इस साल क्रिकेटर के एल के लिए करवाचौथ का पहला व्रत रखेंगी। शादी के बाद यह उनका पहला करवाचौथ है, जिसके लिए आथिया बेहद एक्साइटेड हैं।
शिवालिक ओबेरॉय
शिवालिक ओबेरॉय का भी शादी के बाद यह पहला करवाचौथ है। एक्ट्रेस ने इसी साल फिल्म निर्माता अभिषेक पाठक के साथ शादी की थी।
A post shared by Shivaleeka Oberoi Pathak (@shivaleekaoberoi)
परिणीति चोपड़ा
एक महीने पहले परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा ने उदयपुर में धूमधाम से शादी की है। शादी के बाद कपल अब अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करने वाला है।