‘GK क्या करेगा?’ Bigg Boss 19 की ट्रॉफी जीतने के बाद गौरव खन्ना की पहली प्रतिक्रिया, कहा- जो जलते थे उन्हें..
Monday, Dec 08, 2025-12:11 PM (IST)
मुंबई. सलमान खान के रियलिटी टीवी ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले काफी शानदार रहा। गौरव खन्ना ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की और लाखों की प्राइज मनी भी हासिल की। बिग बॉस का विनर बनकर गौरव की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। वहीं, हाल ही में शो की ट्रॉफी जीतने के बाद एक्टर का फर्स्ट रिएक्शन भी सामने आया है।

इशारों-इशारों में तान्या ने मारा ताना
दरअसल, गौरव खन्ना के बिग बॉस 19 का विनर बनने पर तान्या ने इशारों-इशारों में ताना मारा। शो खत्म होने के बाद मीडिया ने तान्या से पूछा कि वह हमेशा कहती थीं कि जीके क्या करेगा, लेकिन अब वह ट्रॉफी जीत गए हैं। इस पर तान्या ने कहा, "जीके ने अभी कुछ किया क्या? जीके कुछ करे, नहीं करे। मुझे क्या फर्क पड़ता है। मेरी दुनिया तो मेरे इर्द-गिर्द घूम रही है ना।"
गौरव खन्ना का जवाब
ट्रॉफी जीतने के बाद गौरव खन्ना ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो जलते थे उसे जलाते थे। उन्हें बिग बॉस 19 के घर की याद आएगी। गौरव खन्ना ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘बिग बॉस खत्म हो गया। मुझे बड़ा मजा आ रहा था यार। इतना बड़ा घर मुंबई में कहां है यार? घर में ही वॉक करता था, मजे करता था और जिम करता था और जो जलते थे उन्हें और जलाता था। बहुत अच्छा सफर रहा। जब मैं आया था तो बहुत लोगों ने सवाल किए थे। ताने मारे कि ये क्यों? ये ऐसा ये वैसा, लेकिन वो लोग ये भूल गए थे कि बिग बॉस एक माइंड गेम है। ये एक मैरिथन है। इसमें मैटर करता है कि लास्ट लाइन कौन क्रॉस करता है। मेरी नजर सिर्फ मंजिल पर थी। मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि वो 15-16 लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं क्योंकि मैं बाहर बैठे 150 करोड़ लोगों के बारे में सोच रहा था कि वो मेरे बारे में जो सोचें वो अच्छा होना चाहिए।’
गौरव ने आगे कहा, ‘मैं बचपन से ही ऐसा रहा हूं। मैं कभी भी लड़ाई-झगड़े, गाली-गलौच में शामिल नहीं हुआ। मैंने सिर्फ अपना काम किया है। मुझे लगता है कि इस शो में विनर बनने के लिए ये बहुत ही जरूरी चीज है। मुझसे कोई लड़ा भी तो मैंने हमेशा सोचा जवाब दूंगा लेकिन अपने समय पर, अपने ढंग में। सुनना है सुनो वरना आगे बढ़ो।’
जीत के बाद इंस्टाग्राम पर पत्नी संग शेयर की पोस्ट
‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी जीतने के बाद गौरव खन्ना ने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट शेयर की है। इसमें वह पत्नी आकांक्षा के साथ नजर आ रहे हैं और पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘तीन महीने की जर्नी पूरी हुई। क्या समापन हुआ? ट्रॉफी घर पर है। वो कहते थे कि जीके क्या करेगा? जैसा कि हम कहते रहे हैं कि जीके सबके लिए ट्रॉफी घर लेकर आएगा और उन्होंने किया। यह सफर बेहद खूबसूरत तरीके से बेहद रोमांचक रहा है। हमने गौरव के साथ हर दिन, हर उतार-चढ़ाव, हर ताकत और गरिमा के पल को जिया है और आज, यह जीत बेहद निजी लग रही है। यह हम सबकी जीत है।’
आखिर में उन्होंने लिखा- यह हर उस इंसान की जीत है जिसने उस पर विश्वास किया, जिसने वोट दिया, जो उसके साथ खड़ा रहा, जिसने उसके सपने को अपना बनाया। आज, हम सिर्फ़ एक ट्रॉफी का जश्न नहीं मना रहे हैं। हम विश्वास, प्यार और साथ का जश्न मना रहे हैं। हम साथ मिलकर जीत रहे हैं। आपका दिल से शुक्रिया।
