‘हाउस अरेस्ट’ विवाद को लेकर गहना वशिष्ठ ने किया एजाज खान और शो का बचाव, कहा- प्रियंका-रणवीर के अश्लील सीन्स पर कोई..

Monday, May 05, 2025-12:35 PM (IST)

मुंबई. 'बिग बॉस' फेम एजाज खान का विवादित रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’, जो पहले उल्लू ऐप पर स्ट्रीम हो रहा था, हाल के दिनों में तीव्र आलोचना का विषय बन गया है। शो के कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसके चलते इसके बोल्ड कंटेंट पर सवाल उठे। भारी विवाद के चलते अब शो को प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। हालांकि इस पूरे मामले के बीच शो की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने सामने आकर पूरे मामले में एजाज खान और शो का बचाव किया है।

गहना वशिष्ठ ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल ‘द गहना शो’ पर एक वीडियो शेयर करते हुए ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर अपनी बात खुलकर रखी। उन्होंने कहा कि यह अनुचित है कि सिर्फ उनके शो को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इससे भी बोल्ड कंटेंट मौजूद है।

गहना ने कहा- “हमारे शो में ज्यादा कुछ अश्लील नहीं दिखाया गया। जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे पूरी तरह गलत हैं। इसमें योगा और स्वास्थ्य संबंधी चर्चाएं भी की गई हैं।”

 

प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह पर उठाए सवाल
गहना ने आगे फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बड़े नामों पर सवाल उठाते हुए कहा- “रणवीर सिंह ने यशराज फिल्म्स की एक मूवी में सेमी-न्यूड सीन किया था। प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड फिल्मों में टॉपलेस सीन दिए हैं। मंदाकिनी जैसी एक्ट्रेस भी पुराने ज़माने में ऐसे सीन कर चुकी हैं। फिर सिर्फ हमारे शो को क्यों टारगेट किया जा रहा है?”

 

उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसे सीन दूसरे बड़े कलाकारों द्वारा किए जाते हैं, तो उन्हें आर्ट कहकर सराहा जाता है, लेकिन छोटे प्लेटफॉर्म्स पर काम करने वाले लोगों को अश्लीलता फैलाने वाला कहा जाता है।

क्या है 'हाउस अरेस्ट' विवाद?
‘हाउस अरेस्ट’ एक बोल्ड थीम पर आधारित रियलिटी शो था, जिसमें कुछ कंटेस्टेंट्स के इंटीमेट और बोल्ड सीन्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। खासकर कुछ फीमेल कंटेस्टेंट्स को कपड़े उतारते हुए दिखाया गया, जिसके बाद लोगों ने इसे अश्लीलता फैलाने वाला बताया और शो को बैन करने की मांग शुरू हो गई।

मामला बढ़ने पर एजाज खान और शो के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई। इसके बाद उल्लू ऐप ने शो के सभी एपिसोड्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिया।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News