कमल हासन ने इस एक्ट्रेस के साथ किया अश्लील मजाक, भड़के यूजर्स ने लगा दी क्लास
Tuesday, Apr 22, 2025-03:18 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : कमल हासन और तृषा कृष्णन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'Thug Life' के प्रमोशन में बीजी हैं। मणिरत्नम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कमल हासन, तृषा कृष्णन, सिलंबरासन टीआर और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की प्रमोशन के दौरान कमल हासन का एक मजाक अब विवाद का कारण बन गया है, और इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।
कमल हासन और तृषा कृष्णन का मजाक
ठग लाइफ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान एक रिपोर्टर ने तृषा से उनकी पसंदीदा डिश के बारे में पूछा। इस पर तृषा ने जवाब दिया, 'मुझे सब कुछ खाना पसंद है, लेकिन मुझे उबला हुआ केला बहुत अच्छा लगता है। इसे क्या कहते हैं?' वह दक्षिण भारत की मशहूर डिश 'पजम पोरी' का जिक्र कर रही थीं। इस पर कमल हासन ने तृषा को डिश का नाम याद दिलाया, लेकिन उनके द्वारा कही गई बात में कुछ डबल मीनिंग शामिल था।
Imagine the outrage if any Telugu senior hero passed the same comment. Disgusting!! pic.twitter.com/d7xhtYesMu
— Aakashavaani (@TheAakashavaani) April 21, 2025
विवाद पर प्रतिक्रिया
कमल हासन के इस मजाक को लेकर सोशल मीडिया पर दो तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग अभिनेता की आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ उनका बचाव कर रहे हैं। एक यूज़र ने वीडियो पर टिप्पणी की, 'इउ इउ इउ।' वहीं एक और यूज़र ने कमल हासन को 'टॉक्सिक' कह दिया। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि अगर यह बात किसी और अभिनेता ने कही होती, तो ? वहीं दूसरी ओर, कमल हासन के कुछ फैंस का कहना है कि उन्होंने यह बात मजाक में कही थी, और इसमें कोई बुरी बात नहीं थी।
फिल्म 'ठग लाइफ' की रिलीज डेट
'ठग लाइफ' की बात करें तो यह फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म है, और इसमें कमल हासन के अलावा तृषा कृष्णन, जोजू जॉर्ज, नासर, अभिरामी, सान्या मल्होत्रा, पंकज त्रिपाठी, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, रोहित सराफ और वैयापुरी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इस फिल्म में कमल हासन और मणिरत्नम के साथ दूसरी बार काम कर रहे हैं, इससे पहले 1987 में दोनों ने 'नायकन' फिल्म में साथ काम किया था।
यह फिल्म काफी चर्चित हो रही है, और दर्शकों को इसके रिलीज होने का इंतजार है।