पेरिस फैशन वीक में छाया गिगी हदीद का जादू,ब्लैक ब्यूटी बन रैंप पर उतरी हसीना
Tuesday, Mar 05, 2024-05:51 PM (IST)
लंदन: अमेरिकन फैशन मॉडल गिगी हदीद अपने फैशन स्टेंटमेंट को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। माॅडल की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं। हाल ही में गिगी ने पेरिस फैशन वीक शो में खास अपीयरेंस दी।
इस दौरान हसीना का स्टनिंग लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो गिगी ने ब्लैक ड्रेस पेयर की थी। मिनिमल मेकअप, ग्लोसी लिप्स गिगी के लुक को परफेक्ट बना रहे थे।
इसके साथ ही गिनी ने सोने के हूप्स, गोल्डन नेकलेस से लुक को पूरा किया था। रैंप पर उतरी हसीना ने अपने लुक से हर किसी का दिल जीत लिया। फैंस गिगी की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो गिगी हदीद इन दिनों मदरहुड टाइम को एंजाॅय कर रही हैं। गिगी हदीद और उनके बाॅयफ्रेंड जयान मलिक ने 19 सितंबर साल 2020 को बेटी का वेलकम किया था।