'God, Sex And Truth' देखने से पहले डॉयरैक्टर दी यह सलाह, जरूर मानें वरना हो सकती है गड़बड़

Saturday, Jan 27, 2018-05:44 PM (IST)

मुंबई:  फिल्म मेकर और डॉयरैक्टर राम गोपाल वर्मा की सबसे चर्चित फिल्म 'गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ' 26 जनवरी को ऑनलाइन रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अमेरिका की पोर्न स्टार मिया मल्कोवा हैं।

PunjabKesari
फिल्म को लेकर रामू ने कुछ ऐसा ट्वीट किया कि फिल्म को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है। राम गोपाल वर्मा दर्शकों से फिल्म देखने को तो कह ही रहे हैं लेकिन अब उन्होंने फिल्म देखने के साथ एक और सलाह दे डाली है। 

PunjabKesari

दरअसल, राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'गॉड, सैक्स एंड ट्रूथ को हेडफोन और अच्छी क्वालिटी के स्पीकर के साथ देखें क्योंकि फिल्म के म्यूजिक में उतनी ही ताकत है जितनी मिया मल्कोवा की खूबसूरती में'।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News