काजोल का भगवान पर से उठ गया था भरोसा! मुश्किल दौर को याद कर छलका दर्द, बोलीं- ''वो आसान नहीं था''
Friday, Jun 20, 2025-12:14 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मां के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक समय ऐसा भी आया जब उनका भगवान भरोसा उठ गया था। ये एक हफ्ते का दौर बहुत ही तनाव पूर्ण था। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान काजोल से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ईश्वर के अस्तित्व या न्याय पर सवाल उठाया है तो एक्ट्रेस ने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा कि उन्होंने ऐसा किया है। वो बोलीं, 'हां, बिल्कुल।'
उन्होंने आगे कहा-'एक पल ऐसा भी आया, जब मैं जिस चीज पर यकीन करती थी, मेरी सारी श्रद्धा और प्रार्थनाएं, सब बेकार लगने लगीं।'
अपनी बात जारी रखते हुए काजोल ने आगे कहा- 'ये आसान नहीं था। मैं वास्तव में संघर्ष कर रही थी। फिर मुझे लगा कि शायद कोई कारण होगा। शायद ये किस्मत में नहीं था। शायद यूनिवर्स के मन में कुछ और ही था।'
फिल्म 'मां' की बात करें तो इसका निर्देशन विशाल फूरिया ने किया है। इसके प्रोड्यूसर अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत पाठक हैं। ये माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी 27 जून 2025 को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और बंगाली भाषा में रिलीज हो रही है।