बादशाह ओ बादशाह... गैंगस्टा बन मेट गाला में शाहरुख ने ली एंट्री, हाथ में सोने की छड़ी और काला कोट पहन चमके ''किंग खान''
Tuesday, May 06, 2025-08:29 AM (IST)

मुंबई: 'किंग खान' शाहरुख खान के मेट गाला में डेब्यू के ऐलान के बाद से ही हर किसी की नजरें उनके लुक को देखने के लिए बेताब थी। अब न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में पहुंच किंग खान ने अपना जलवा बिखेर दिया है।
59 की उम्र में अपनी पहली अपीयरेंस के लिए शाहरुख ने ऑल ब्लैक लुक चुना जिसमें उनका अंदाज एकदम गैंगस्टा वाली फील दे गया। जैसे ही इस लुक में शाहरुख की तस्वीरें सामने आईं तो उनकी फिल्म बादशाह के गाने के बोल-'आशिक़ हूं मैं क़ातिल भी हूं सबके दिलों में शामिल भी हूं दिल को चुराना नींदें उड़ाना बस यही मेरा क़ुसूर' सबके जहन में आ गए।
दरअसल, शाहरुख मेट में भाग लेने वाले पहले भारतीय मेल एक्टर हैं। ऐसे में दुनियाभर के फैंस की नजरें उनके डेब्यू पर थी। तभी तो जैसे ही शाहरुख का लुक सामने आया ये सोशल मीडिया पर छा गया और अब हर ओर बस उन्हीं की चर्चा हो रही हैं।
अपने डेब्यू के लिए शाहरुख ने सब्यसाची मुखर्ची को चुना जिन्होंने ग्लोबल लेवल पर शाहरुख के स्टारडम को ध्यान में रखकर उनका ऑल ब्लैक लुक क्रिएट किया।क्लासिक मेन्सवियर से फ्लोर लेंथ कोट के साथ सिल्क शर्ट पहनकर वह कमाल के लगे। ऐसे में 60 के होने वाले शाहरुख का अंदाज किसी मॉडल से कम नहीं लगा।
अपने लुक को एन्हांस करने के लिए शाहरुख ने जूलरी के साथ प्ले किया और कई सारी चेन और रिंग्स पहने दिखे। जहां उनका डायमंड स्टडेड 'K' पेंडेंट अलग ही चमका तो लेयरिंग चेन वाले अंदाज भी कमाल का लगा। हाथों में अलग- अलग स्टाइल की रिंग्स के साथ बंगाल टाइगर, लग्जरी वॉच, काला चश्मा और ब्लैक स्टाइलिश शूज परेक्ट लगे।
अपने डैपर लुक को शाहरुख ने कस्टम टाइगर हेड केन यानी की छड़ी के साथ पेयर करके और भी स्टनिंग बना दिया जिसे 18 कैरेट गोल्ड, टूर्मेलिन, सफायर, ओल्ड माइन कट, ब्रिलियंट कट डायमंड के साथ बनाया गया है। अब शाहरुख का फैशनेबल अंदाज दुनियाभर में अपनी धूम मचा रहा है।