बादशाह ओ बादशाह... गैंगस्टा बन मेट गाला में शाहरुख ने  ली एंट्री, हाथ में सोने की छड़ी और काला कोट पहन चमके ''किंग खान''

Tuesday, May 06, 2025-08:29 AM (IST)


मुंबई:   'किंग खान' शाहरुख खान के मेट गाला में डेब्यू के ऐलान के बाद से ही हर किसी की नजरें उनके लुक को देखने के लिए बेताब थी। अब न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में पहुंच किंग खान ने अपना जलवा बिखेर दिया है।

PunjabKesari

59 की उम्र में अपनी पहली अपीयरेंस के लिए शाहरुख ने ऑल ब्लैक लुक चुना जिसमें उनका अंदाज एकदम गैंगस्टा वाली फील दे गया। जैसे ही इस लुक में शाहरुख की तस्वीरें सामने आईं तो उनकी फिल्म बादशाह के गाने के बोल-'आशिक़ हूं मैं क़ातिल भी हूं सबके दिलों में शामिल भी हूं दिल को चुराना नींदें उड़ाना बस यही मेरा क़ुसूर'  सबके जहन में आ गए।  

PunjabKesari

दरअसल, शाहरुख मेट में भाग लेने वाले पहले भारतीय मेल एक्टर हैं। ऐसे में दुनियाभर के फैंस की नजरें उनके डेब्यू पर थी। तभी तो जैसे ही शाहरुख का लुक सामने आया ये सोशल मीडिया पर छा गया और अब हर ओर बस उन्हीं की चर्चा हो रही हैं।

PunjabKesari


अपने डेब्यू के लिए शाहरुख ने सब्यसाची मुखर्ची को चुना जिन्होंने ग्लोबल लेवल पर शाहरुख के स्टारडम को ध्यान में रखकर उनका ऑल ब्लैक लुक क्रिएट किया।क्लासिक मेन्सवियर से फ्लोर लेंथ कोट के साथ सिल्क शर्ट पहनकर वह कमाल के लगे। ऐसे में 60 के होने वाले शाहरुख का अंदाज किसी मॉडल से कम नहीं लगा।

PunjabKesari

अपने लुक को एन्हांस करने के लिए शाहरुख ने जूलरी के साथ प्ले किया और कई सारी चेन और रिंग्स पहने दिखे। जहां उनका डायमंड स्टडेड 'K' पेंडेंट अलग ही चमका तो लेयरिंग चेन वाले अंदाज भी कमाल का लगा। हाथों में अलग- अलग स्टाइल की रिंग्स के साथ बंगाल टाइगर, लग्जरी वॉच, काला चश्मा और ब्लैक स्टाइलिश शूज परेक्ट लगे। 

PunjabKesari

अपने डैपर लुक को शाहरुख ने कस्टम टाइगर हेड केन यानी की छड़ी के साथ पेयर करके और भी स्टनिंग बना दिया जिसे 18 कैरेट गोल्ड, टूर्मेलिन, सफायर, ओल्ड माइन कट, ब्रिलियंट कट डायमंड के साथ बनाया गया है।  अब शाहरुख का फैशनेबल अंदाज दुनियाभर में अपनी धूम मचा रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News