34 साल की उम्र में गोविंदा के भतीजे का निधन, कश्मीरा शाह ने बताई वजह

Thursday, Jan 24, 2019-04:06 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के परिवार को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, गोविंदा के भतीजे जन्मेंद्र आहूजा की 34 साल की उम्र में मौत हो गई है। जन्मेंद्र की लाश उनके अपार्टमेंट में मिली। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी के लिए बता दें कि जन्मेंद्र का घर वर्सोवा अंधेरी वेस्ट में स्थित है। गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने बताया, 'हम अभी यहां पर पहुंचे हैं। जन्मेंद्र अब नहीं रहे। यह एक नेचुरल डेथ है। हम सब इस खबर से काफी सदमे में हैं।'

 

PunjabKesari

 

एक और करीबी रिश्तेदार ने बताया, 'सुबह अचानक उनके सीने में दर्द उठा, जिसके बाद वह गिर पड़े। घर के नजदीक अस्पताल पहुंचने के दौरान ही उनकी मौत हो गई।' गोविंदा अपने परिवार समेत उनके घर मौजूद हैं। सूत्रों को मुताबिक दोपहर बाद मुंबई के विले पारले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि पर जन्मेंद्र के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि जन्मेंद्र आहूजा को उनके पिता कीर्ति कुमार ने अपने घर काम करने वाले महेंद्र और लाली से लीगली गोद लिया था।

 

PunjabKesari


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News