Bollywood Top 10: मशहूर एक्टर शानवास का 71 की उम्र में निधन, आमिर खान ने लिया किराए के घर पर रहने का फैसला
Tuesday, Aug 05, 2025-05:39 PM (IST)

मुंबई. दिग्गज मलयालम एक्टर प्रेम नजीर के बेटे और मशहूर एक्टर शानवास अब इस दुनिया में नहीं रहे। शानवास का 71 वर्ष की उम्र में किडनी संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। इस खबर के सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में कुछ दिनों के लिए मुंबई के बांद्रा वेस्ट में शिफ्ट होने का फैसला किया है। एक्टर ने पाली हिल में 4 लग्जरी अपार्टमेंट्स किराए पर लिए हैं, जिनका महीने का किराया 24.5 लाख रुपये है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
आलीशान महल छोड़ किराए के मकान में रहेंगे आमिर खान, 24.5 लाख प्रति महीने के रेंट पर लिए 4 अपार्टमेंट्स
सुपरस्टार आमिर खान जहां इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कूली को लेकर चर्चा में हैं। वहीं, हाल ही में उन्होंने कुछ दिनों के लिए मुंबई के बांद्रा वेस्ट में शिफ्ट होने का फैसला किया है। एक्टर ने पाली हिल में 4 लग्जरी अपार्टमेंट्स किराए पर लिए हैं, जिनका महीने का किराया 24.5 लाख रुपये है।
पिता के निधन के बाद घरवालों ने हड़प ली सारी प्रॉपर्टी, मां को कर रहे तंग..एक्ट्रेस क्रिस्टिना पटेल ने रो-रोकर मांगी सरकार से मदद
एक्ट्रेस और मॉडल क्रिस्टिना पटेल इस वक्त बेहद परेशान हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां की जान खतरे में है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा नेता और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट राज्य और केंद्र सरकार से मदद मांगी है।
हॉस्पिटल में एडमिट हुईं शहनाज गिल, 'बिग बॉस' फेम करणवीर मेहरा ने वीडियो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट
सबकी प्यारी और लाखों दिलों की धड़कन एक्ट्रेस शहनाज गिल इस वक्त हॉस्पिटल में एडमिट है। बीते सोमवार अचानक शहनाज को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जिससे उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं। इसी बीच बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा ने शहनाज की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है।
हंसिका मोटवानी के इंस्टाग्राम से गायब हुए पति सोहेल, एक्ट्रेस ने डिलीट की शादी की सारी तस्वीरें, तलाक की अटकलें तेज
टीवी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि एक्ट्रेस शादी के ढाई साल बाद पति सोहेल कथूरिया से अलग हो गई हैं। हालांकि, इन सब खबरों पर अभी तक हंसिका और सोहेल ने किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की है। इसी बीच एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा किया है, जिससे उनके तलाक की अटकलों को और भी हवा मिल गई है।
नाक से खून, बिखरे बाल, रोती बिलखती ईशा सिंह का वीडियो देख घबराए फैंस, फिर खुद ही बताया क्या है पूरा मामला
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस ईशा सिंह, जो हाल ही में ‘बिग बॉस सीजन 18’ में नजर आई थीं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह उनकी कोई टीवी सीरीज़ या म्यूजिक वीडियो नहीं, बल्कि एक चौंकाने वाला वीडियो है जिसे खुद ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो देखने के बाद उनके फैंस काफी हैरान हो रहे हैं और इसके पीछे वजह पूछ रहे हैं।
गुवाहाटी में 'महावतार नरसिम्हा' की स्क्रीनिंग के दौरान गिरी थिएटर की गिरी छत, मची अफरा-तफरी, 3 घायल
एनिमेशन पर आधारित फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने सिनेमाघरों में अपनी रिलीज के दस दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और ये तेजी से 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। हालांकि, इस सफलता के बीच गुवाहाटी के एक थिएटर से एक गंभीर और चिंताजनक खबर सामने आई है।
सड़क हादसे का शिकार हुए ये मशहूर सिंगर, हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर कार के उड़े परखच्चे
पंजाबी मशहूर सिंगर और एक्टर हरभजन मान को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आ रही है। हरभजन और उनके बेटे समेत ड्राइवर व बॉडीगार्ड कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं। यह हादसा उनके साथ बीते सोमवार को हुआ, जब पिपली में हाईवे पर सिंगर की कार गोवंश से टकराकर पलट गई। बताया जा रहा है कि हरभजन मान अपने बेटे अवकाश मान के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ इनोवा कार में सवार होकर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते उनका एक्सीडेंट हो गया।
मशहूर एक्टर शानवास का 71 की उम्र में निधन, किडनी संबंधी बीमारियों से थे पीड़ित
दिग्गज मलयालम एक्टर प्रेम नजीर के बेटे और मशहूर एक्टर शानवास अब इस दुनिया में नहीं रहे। शानवास का 71 वर्ष की उम्र में किडनी संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। इस खबर के सामने आती ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ का टीजर आज ही रिलीज हुआ है। इस टीजर लॉन्च इवेंट में स्टार्स ने मीडिया के किए सवालों के जवाब दिए और इस इंटरेक्शन में एक्टर एजाज खान ने एक बेहद ही शॉकिंग खुलासा भी किया है।
दीपिका अब ठीक हो रही तो शोएब को हुई ये बीमारी, खुलासा कर बोले- 'इससे ही पापा को हैमरेज हुआ था'
टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। हाल ही में उनकी लिवर ट्यूमर की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उनका इलाज अब भी जारी है। इसी बीच उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने एक यूट्यूब व्लॉग के माध्यम से बताया कि वह खुद भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं।