महाकाल की शरण में गोविंदा: 20 मिनट की पूजा अर्चना, नंदी के कानों में कही मनोकामना
Wednesday, Mar 13, 2024-01:24 PM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड स्टार्स की भगवान में बेहद ही ज्यादा आस्था होती है। ये स्टार्स अपने काम में भले ही कितने की बिजी क्यों ना हो लेकिन भगवान की पूजा करने के लिए देश के अलग-अलग मंदिरों में पहुंचते हैं। वहीं उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में तो आए दिन कोई ना कोई स्टार्स जरूर नतमस्तक होता है।
हाल ही में एक्टर गोविंदा बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे। उन्हें उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-पाठ करते हुए स्पॉट हुए। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
शिव भक्ति में डूबे गोविंदा
तस्वीरों में गोविंदा शिव भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। दोनों हाथ जोड़कर गोविंदा मगन हो कर पूजा करते दिख रहे हैं। इस दौरान मंदिर में मौजूद पंडित और अन्य सदस्य उन्हें एक-एक कर ढेर सारी फूलों की माला पहनाते नजर आ रहे हैं।
उन्हें भगवान के आर्शीवाद के रूप में एक फूल भी दिया गया जिसे देख गोविंदा के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
नंदी बाबा के कानों में कहते दिखे अपनी मनोकामना
भगवान के दर्शन के बाद नंदी महाराज के दर्शन के लिए भी पहुंचे। इस दौरान वो कान में मनोकामना मांगते नजर आ रहे हैं।
इससे पहले भी वो उज्जैन पहुंचे थे। उस वक्त गोविंदा के साथ उनकी वाइफ और बेटा भी दिखाई दिया था।