Video: पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मा वंदे’ की शूटिंग शुरू, पूजा के साथ शुभ शुरुआत

Sunday, Dec 21, 2025-05:09 PM (IST)

मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मां वंदे’ की शुटिंग शुरू हो गई है। टीम ने शूटिंग के पहले दिन पूजा के साथ शूटिंग की शुभ शुरुआत की, जिसका वीडियो सोश मीडिया पर शेयर किया गया है। यह फिल्म पहली बार सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर घोषित की गई थी।


उन्नी मुकुंदन ने इंस्टाग्राम पर मुहूर्त का वीडियो पोस्ट किया और लिखा, 'मां वंदे अब शुरू। एक नया अध्याय शुरू हो रहा है जो उस इंसान की कहानी बताएगा जिसने एक राष्ट्र की किस्मत गढ़ी।

PunjabKesari


सिल्वर कास्ट क्रिएशन्स के बैनर तले वीर रेड्डी एम के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में मलयालम फिल्म स्टार उन्नी मुकुंदन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैं। लेखक निर्देशक क्रांति कुमार सी एच के निर्देशन में बन रही यह फिल्म असली घटनाओं से प्रेरित है और श्री मोदी के जीवन के निजी और राजनीतिक दोनों पहलुओं को सच्चाई, गरिमा और बड़े पैमाने पर पेश करेगी। इंटरनेशनल स्तर के प्रोडक्शन, हाई टेक्निकल वैल्यू और जबरदस्त वीएफएक्स के साथ फिल्म बनाई जा रही है और पैन इंडिया भाषाओं के साथ साथ अंग्रेजी में भी रिलीज होगी।

 

View this post on Instagram

A post shared by maa vande (@maavandemovie)

 

निर्माता वीर रेड्डी एम और लेखक निर्देशक क्रांति कुमार सी एच की इस फिल्म के साथ जुड़ी है एक दमदार टेक्निकल टीम, जिसमें एक्शन डायरेक्टर किंग सोलोमन, प्रोडक्शन डिजाइनर साबू सिरिल, एडिटर श्रीकर प्रसाद, डीओपी के के सेंटिल कुमार और म्यूजिक कंपोजर रवि बस्रूर शामिल हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News