Miss World 2025: भक्ति भाव में डूबीं मिस वर्ल्ड की कंटेस्टेंट्स, सुंदर साड़ियां...चूड़ियां और बालों में गजरा सजा बनीं भारतीय नारी

Thursday, May 15, 2025-04:39 PM (IST)


मुंबई: मिस वर्ल्ड 2025 इस बार भारत की धरती पर आयोजित होने जा रहा है. तेलंगाना में इसका आगाज हो चुका है। 6-7 मई को मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने वाली विश्व की 109 सुंदरियां हैदराबाद पहुंची। 10 मई को ओपनिंग सेरेमनी में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए। उन्होंने 12-13 मई को हैदराबाद-ओल्ड सिटी की सैर की।

PunjabKesari

 

वहीं 14 मई को भारत में अपने सांस्कृतिक विसर्जन के हिस्से के रूप में 22 देशों की मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगियों ने तेलंगाना के ऐतिहासिक स्थलों की विरासत यात्रा शुरू की। कल 72वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल के प्रतियोगियों ने तेलंगाना के हनमकोंडा में हजार स्तंभ मंदिर का दौरा किया। सुंदर साड़ियों में सजी, तेजस्वी प्रतियोगियों ने कैमरे के सामने कई पोज दिए।

PunjabKesari

 वारंगल किला और काकतीय कला थोरानम के साथ हजार स्तंभ मंदिर को यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त विश्व धरोहर स्थलों की अस्थायी सूची में जोड़ा गया है।  यह मंदिर भगवान शिव, विष्णु और सूर्य को समर्पित है।

PunjabKesari

मंदिर में प्रवेश करने से पहले प्रतियोगियों ने पानी से भरी सुंदर प्लेटों का उपयोग करते हुए पारंपरिक पैर धोने की रस्म पूरी की।

PunjabKesari

यहां मिस वर्ल्ड प्रतियोगियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। इस दौरान प्रतिभागियों को भारतीय सांस्कृतिक को नजदीक से देखने का अवसर मिला। उन्होंने इन ऐतिहासिक स्थलों पर साड़ियां भेंट कीं और प्रार्थनाएं कीं।  

PunjabKesari

फोटो शूट के बाद प्रतियोगियों नेअपने कार्यक्रम के अनुसार क्यूरेटेड खरीदारी के अनुभव के लिए पास के लाड बाज़ार (चूड़ी बाज़ार) का दौरा किया। उन्होंने हैदराबाद बैंगल्स, मुजीब बैंगल्स, कन्हैयालाल, मोतीलाल करवा, गोकुलदास ज़रीवाला, के.आर. कासट, जाजू पर्ल्स, ए.एच. ज़रीवाला और अफ़ज़ल मिया करचोबवाले सहित अपनी पारंपरिक चूड़ियों, मोतियों और सजावटी वस्तुओं के लिए प्रसिद्ध नौ चुनिंदा दुकानों का भी पता लगाया।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News