''मेट गाला 2025'' में डेब्यू को लेकर दिलजीत दोसांझ ने जाहिर की एक्साइटमेंट, इंस्टा स्टोरी में लिखा- ये पहली बार है

Sunday, May 04, 2025-05:16 PM (IST)

मुंबई. पंजाबी गायक एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। वजह कुछ और नहीं, बल्कि सिंगर फैशन समारोह 'मेट गाला 2025' में पहली बार शामिल होने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने मेट गाला डेब्यू को लेकर पोस्ट भी किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘मेटा गाला' गीत शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,"यह पहली बार है।" 

PunjabKesari

 

दिलजीत के अलावा बॉलीवुड एक्टर कियारा आडवाणी भी पहली बार मेट गाला में नजर आएंगी। उन्होंने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करके बताया कि वह न्यूयॉर्क पहुंच गई हैं। 

PunjabKesari

खबरों के मुताबिक, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी इस फैशन समारोह में डेब्यू करने जा रहे हैं।

‘मेट गाला' कार्यक्रम 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया जाएगा। इस साल इस आयोजन का विषय है 'सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल' है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News