'पैड नहीं होते थे, 3-4 टॉवल लगाती थी..जया बच्चन ने बताया पीरियड्स के दिनों शूटिंग का स्ट्रगल, कहा- झाड़यों के पीछे बदलती थीं..

Sunday, Dec 14, 2025-05:27 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अपने काम से ज्यादा अपने रुखे बिहेव और बेबाक टिप्पणियों के लिए जानी जाती हैं। पब्लिक प्लेस में वह जिस तरह फैंस और पैपराजी के साथ पेश आती हैं, उसे लेकर अक्सर ही चर्चा में आ जाती हैं। अब हाल ही में ये दिग्गज एक्ट्रेस अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो में पहुंची, जहां उन्होंने फिल्म सेट पर आने वाली दिक्कतों को लेकर खुलासा किया।

 

जया बच्चन ने नव्या नवेली के साथ पॉडकास्ट में बताया कि आउटडोर शूट के लिए उनके पास में कोई भी वैनिटी वैन मौजूद नहीं होती थी। उनके साथ-साथ बाकी हसीनाएं भी झाड़ियां के पीछे जाकर कपड़े बदला करती थी।


इस दौरान जया बच्चन ने यह भी बताया कि एक्ट्रेसेस के लिए अलग से कोई भी टॉयलेट नहीं बनाया गया था। इसीलिए सब कुछ एक ही जगह पर करना पड़ता था और बहुत ज्यादा दिक्कतें आती थी। उन्हें काफी शर्म भी आती थी। 


इस बीच जब उनकी नातिन नव्या ने उनसे सवाल किया कि पीरियड्स के दौरान सेनेटरी पैड कहां पर चेंज किया जाता था? तो उन्होंने जवाब दिया की झाड़ियां के पीछे ही बदलती थी।
  
ऐसे बदलती थी सेनेटरी पैड
जया ने कहा कि उन दिनों सैनेटरी पैड को कूड़ेदान में नहीं फेंका जा सकता था। इसके लिए वह साथ में प्लास्टिक बैग लेकर आई थी और इसमें उसे इकट्ठा कर लेती थी। उन्होंने बताया कि उस वक्त में सेनेटरी पैड नहीं हुआ करते थे और उन्हें सेनेटरी टॉवल इस्तेमाल करना पड़ता था। 

'3-4 नैपकिन बदलने होते थे'
जया बच्चन ने खुलासा किया कि 3-4 नैपकिन बदलने होते थे, उन्हें एक प्लास्टिक की थैली में रखकर बास्केट में रखा जाता था ताकि घर जाकर उन्हें फेंका जा सके। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं 3-4 टॉवल के साथ बैठना कितना अजीब होता था। अभी तो बस, चिपका लिया जाता है। पहले टॉवल को बेल्ट के साथ बांधना होता था और यह सब बहुत बुरा होता था।"


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News