जया बच्चन के कमेंट से नाराज पैपराजी, नाती अगस्त्या की फिल्म को लेकर पूछा-हमारे बिना 'इक्कीस' प्रमोट कर लेंगी क्या?
Friday, Dec 05, 2025-03:12 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अपने काम से ज्यादा अपने गुस्सैल रवैये को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने बताया था कि वह पैपराजी से क्यों चिढ़ती हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि वे गंदे-गंदे पैंट पहनकर उनकी फोटोज खींचते हैं। पता नहीं किस तरह के कमेंट पास करते हैं। इस बात से उन्हें चिढ़ होती हैं। वहीं, अब जया बच्चन की इस टिप्पणी पर पैपराजी ने अपना नाराजगी जाहिर की है।

पैपराजी हुए नाराज
जया बच्चन के कमेंट के बाद से जर्नलिस्ट वरिंदर चावला ने कहा- जब अमिताभ बच्चन ने एक फैन पर चिल्लाया था, तो उस घटना को पैप्स ने स्टार के प्रति सम्मान और उनकी PR टीम की रिक्वेस्ट की वजह से दुनिया के साथ शेयर नहीं किया था। उन्होंने दूसरी पैपराजी टीमों को सलाह दी कि वे उनके परिवार की कवरेज बंद कर दें, लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए कि वह जिन पैप्स को टारगेट कर रही हैं, क्या वे सभी पैप्स हैं, या उनमें यूट्यूबर्स और फैंस भी शामिल हैं? किसी को ऐसे बुरा मत बोलिए। मैंने अपने साथियों से कहा कि हम अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट रखते हैं, और इनका बॉयकॉट करते हैं।

पॉपुलर पैपराी पल्लव पालीवाल ने कहा- ये दुख की बात है, जो उन्होंने कहा। उनके पोते अगस्त्य की फिल्म इक्कीस रिलीज होने वाली है, अगर पैप्स प्रमोशन कवर करने नहीं आए तो क्या होगा? किसी को उनके लुक के आधार पर जज करना, ऐसे लोग जो दिन-रात बिना थके काम करते हैं। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि वे इस जेनरेशन के मीडिया हैं और पूछा कि क्या वह पैप्स की मदद के बिना इक्कीस को प्रमोट कर सकती हैं?'
जया ने पैपराजी पर किया था ये कमेंट
जया बच्चन ने उनकी पढ़ाई और बैकग्राउंड पर सवाल उठाते हुए कहा था- ये जो बाहर ड्रेनपाइप टाइट, गंदे-गंदे पैंट पहन के, हाथ में मोबाइल लेकर… उन्हें लगता है कि क्योंकि उनके पास मोबाइल है, तो वे आपकी तस्वीर ले सकते हैं और जो चाहें कह सकते हैं और जिस तरह के कमेंट्स वे पास करते हैं, ये किस तरह के लोग हैं? ये कहां से आते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
आखिर क्यों पैपराजी से चिढ़ती हैं जया बच्चन? बोलीं- गंदे-गंदे पैंट पहनकर, किस तरह के कमेंट पास करते..
