17 साल बाद बनने जा रहा 2003 में आई फिल्म ‘हंगामा का पार्ट 2', फिल्म इस दिन होगी रिलीज

Wednesday, Dec 25, 2019-02:07 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीमः फिल्मकार प्रियदर्शन करीब सात साल बाद ‘हंगामा2' के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म अगले साल 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी । 
PunjabKesari
जानकारी के लिए बता दें कि बतौर निर्देशक उनकी आखिरी फिल्म 2013 में आई ‘रंगरेज' थी। फिल्म ‘हंगामा2' में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मिजान जाफरी और दक्षिण भारतीय फिल्मों की अदाकारा प्रणीता सुभाष नजर आएंगी। फिल्म ‘हंगामा'2003 में आई थी। 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Super happy to be a part of thereboot of everyone’s favourite comedy entertainer #Hungama2! Grateful to be working again with Ratanji who introduced me to this industry... and this is the first time I’ll be working with the maverick Priyadarshan Sir who has always been on my bucket list. Can’t wait to dive into this fun journey with Pareshji @meezaanj @pranitha.insta and the entire cast. Get ready for Confusion Unlimited... releases on 14th Aug, 2020! 🥳 #Priyadarshan #PareshRawal #RatanJain @meezaanj @pranitha.insta @venusmovies @hungama2film #actor #actormode #worklife #shooting #gratitude #happiness #blessed #fun #comingsoon

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on Dec 23, 2019 at 9:50pm PST

प्रियदर्शन ने कहा, ‘‘ ‘हंगामा' को रिलीज हुए 17 साल हो गए हैं और अब भी दर्शक उसकी बात करते हैं। मैं फिल्म ‘हलचल' और ‘गरम मसाला' के बाद निर्माता रतन जैन के साथ एक बार फिर काम करने को लेकर खुश हूं। '' निर्माता रतन जैन ने कहा कि वह ‘हंगामा2' को लेकर उत्साहित हैं। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘हंगामा' अपने समय की मशहूर कॉमेडी फिल्मों में से एक थी और हर एक पीढ़ी को यह पसंद आई, हम इसे एक बार फिर उस फ्रेंचाइजी की फिल्म बड़े पर्दे पर लाने को लेकर उत्साहित हैं। स्वतंत्रता दिवस पर ‘हंगामा2' के साथ हंसी का सफर करने को तैयार हो जाइए।'' 

 


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News