इस एक्ट्रेस की क्रूरता से परेशान कोर्ट पहुंची भाभी, घरेलू हिंसा के लगाए आरोप, अब चलेगा मुकदमा
Friday, Sep 12, 2025-04:24 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी एक बार फिर से विवादों में घिरी दिखाई दे रही हैं। इस बार मामला उनके परिवार और निजी जीवन से जुड़ा है। उनकी पूर्व भाभी नैन्सी जेम्स ने हंसिका और उनकी मां ज्योतिका मोटवानी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है। अदालत ने एक्ट्रेस की शिकायत खारिज करने की याचिका को अस्वीकार कर दिया है, जिसका मतलब है कि अब इस मामले की पूरी तरह से सुनवाई होगी।
प्राप्त आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, हंसिका मोटवानी और उनकी मां के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 498ए (दहेज संबंधी क्रूरता), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 352 (आपराधिक धमकी और शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
यह एफआईआर नैन्सी जेम्स की शिकायत पर दर्ज हुई है, जिसमें उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं।
नैन्सी जेम्स के आरोप
नैन्सी जेम्स, जो हंसिका के भाई प्रशांत मोटवानी की पत्नी हैं, का कहना है कि वह घरेलू हिंसा की शिकार रही हैं। नैन्सी का आरोप है कि लगातार तनाव और क्रूर व्यवहार की वजह से उन्हें बेल्स पाल्सी (चेहरे पर लकवा का असर डालने वाली बीमारी) हो गई।
उनके अनुसार- ससुराल पक्ष के लोग अक्सर पैसे और महंगे तोहफों की मांग करते थे। उन पर अपने फ्लैट को बेचने के लिए दबाव बनाया गया। कई बार शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न भी हुआ।
शादी और विवाद
सूत्रों के मुताबिक, नैन्सी जेम्स और प्रशांत मोटवानी की शादी मार्च 2021 में बड़ी धूमधाम से हुई थी। हालांकि, शादी के शुरुआती दिनों से ही उनके रिश्ते में खटास आने लगी। फिर सिर्फ एक साल के भीतर ही दोनों अलग हो गए। इसी दौरान विवाद ने गंभीर रूप ले लिया और मामला कोर्ट तक पहुंचा।
अदालत और जमानत की स्थिति
फरवरी 2025 में हंसिका और उनकी मां ज्योतिका को मुंबई सत्र न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल चुकी थी। इसके बाद हंसिका ने अदालत में याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी। हालांकि, अदालत ने उनकी यह याचिका खारिज कर दी।
अब एक्ट्रेस और उनकी मां को पूरे मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।