हंसिका मोटवानी के इंस्टाग्राम से गायब हुए पति सोहेल, एक्ट्रेस ने डिलीट की शादी की सारी तस्वीरें, तलाक की अटकलें तेज
Tuesday, Aug 05, 2025-03:20 PM (IST)

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि एक्ट्रेस शादी के ढाई साल बाद पति सोहेल कथूरिया से अलग हो गई हैं। हालांकि, इन सब खबरों पर अभी तक हंसिका और सोहेल ने किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की है। इसी बीच एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा किया है, जिससे उनके तलाक की अटकलों को और भी हवा मिल गई है।
दरअसल, हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति सोहेल के साथ की सारी तस्वीरों और वीडियो को डिलीट कर दिया है। यहां तक कि उनकी शादी की तस्वीरें भी नजर नहीं आ रही हैं।
हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया के साथ की तस्वीरें और वीडियो दिखाई नहीं देने से उनके तलाक की अफवाहों को हवा मिल गई है।
खबर है कि एक्ट्रेस कुछ समय से अपनी मां के साथ रह रही हैं। हालांकि इन रूमर्स पर हंसिका और सोहेल ने अभी भी कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।
साल 2022 में रचाई थी शादी
गौरतलब है कि हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया ने साल 2022 में ग्रैंड शादी की थी। इससे पहले दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। शादी के बाद कपल ने सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। यही नहीं हंसिका और सोहेल ने अपनी वेडिंग की पूरी वेब सीरीज लॉन्च की थी जिसका नाम ‘हंसिकाज लव शादी ड्रामा’ रखा गया था। ये सीरीज जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी।