भाभी ने लगाए घरेलू हिंसा के इल्जाम तो तिलमिलाई हंसिका मोटवानी, क्रिप्टिक पोस्ट शेयर बोलीं-'मैं विवादों के लिए थोड़ी
Thursday, Jan 09, 2025-04:00 PM (IST)
मुंबई: टीवी, बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इस समय काफी चर्चा में हैं। हंसिका मोटवानी और उनके परिवार पर भाभी मुस्कान नैन्सी जेम्स के लगाए घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। हंसिका के भाई प्रशांत मोटवानी ने 'माता की चौकी' की एक्ट्रेस मुस्कान नैन्सी जेम्स से शादी रचाई थी। अब शादी के लंबे समय बाद मुस्कान नैन्सीने हंसिका की मां मोना मोटवानी और प्रशांत पर उत्पीड़न और क्रूरता का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
यूं तो इन आरोपों पर हंसिका ने चुप्पी साधी है लेकिन सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था, 'मैं विवादों के लिए थोड़ी बूढ़ी हूं (दूर रहती हूं) और अच्छी चीजें करना चाहती हूं। मैं ठीक हूं, लव।' उन्होंने हैशटैग लिखा था- #word और 'बस लोगों को म्यूट करें' और हंसी वाले इमोजी का यूज किया था।हंसिका ने अपने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन लोगों को चौंका जरूर दिया।
उधर, मुस्कान ने पुष्टि की है कि उन्होंने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने आगे की जानकारी नहीं दी लेकिन कहा- 'मैंने अब कानूनी मदद की मांग की है। मैं इस जगह पर हूं कि आगे कुछ बता नहीं सकती।
बता दें कि मुस्कान नैन्सी जेम्स ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की। आरोपों में धारा 498-ए (पति या रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) और भारतीय दंड संहिता की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत आरोप शामिल हैं।
मुस्कान ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने महंगे गिफ्ट्स और पैसे की मांग की। उन्हें भावनात्मक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। उन्होंने यह भी बताया कि खराब शादीशुदा जिंदगी और कथित दुर्व्यवहार के कारण हुए तनाव से उन्हें बेल्स पाल्सी (लकवा जैसी स्थिति) हो गया है। 2020 में शादी करने वाला ये कपल साल 2022 से अलग रह रहा है।