दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, कहा- तेरे साथ बीता...
Sunday, Apr 06, 2025-02:45 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का हाल ही में किया गया एक इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में धर्मेंद्र ने अपने जिगरी दोस्त रहे मनोज कुमार को याद करते हुए अपने दिल की बात शेयर की है। मनोज कुमार के निधन के बाद धर्मेंद्र बेहद भावुक हो गए हैं और उन्होंने इस बारे में एक भावुक पोस्ट भी साझा किया है।
धर्मेंद्र ने शेयर की पुरानी फोटो
धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी फोटो शेयर की, जिसमें वह और मनोज कुमार दोनों साथ में दिखाई दे रहे हैं। यह फोटो उनके जवानी के दिनों की है, जिसमें दोनों सुपरस्टार काफी स्मार्ट और खुश नजर आ रहे हैं। दोनों ने एक ही ट्रॉफी पकड़ी हुई है और उनके चेहरे पर मुस्कान साफ दिख रही है। धर्मेंद्र ने इस फोटो के साथ लिखा, 'मनोज, मेरे यार, तेरे साथ बीता हर पल बहुत याद आएगा।'
मनोज कुमार के निधन पर धर्मेंद्र इमोशनल
मनोज कुमार का निधन 4 अप्रैल को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में हुआ था। इस दुखद खबर के बाद धर्मेंद्र अपने दोस्त को आखिरी विदाई देने के लिए अस्पताल भी पहुंचे थे। धर्मेंद्र और मनोज कुमार ने साथ में कई सफल फिल्मों में काम किया था, जैसे 'शादी' और 'मैदान-ए-जंग'। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी, और ऐसे में धर्मेंद्र इस दुखद समय में काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं।
धर्मेंद्र के फैंस ने इस पोस्ट पर भारी प्रतिक्रियाएं दी हैं और उनके दोस्त के प्रति सम्मान व्यक्त किया है। धर्मेंद्र की इस पोस्ट ने फैंस के दिलों को छू लिया है।