तलाक की अटकलों के बीच पहली बार नजर आईं हंसिका मोटवानी, न मांग में सिंदूर,न गले में मंगलसूत्र..अकेले ही बप्पा को घर लाईं एक्ट्रेस
Wednesday, Aug 27, 2025-05:18 PM (IST)

मुंबई. साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी किसी नई फिल्म या प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि शादीशुदा जिंदगी को लेकर हैं। बीते कुछ समय से मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर यह अटकलें जोरों पर हैं कि हंसिका और उनके पति सोहेल कथूरिया दोनों अलग रह रहे हैं और उनका तलाक हो सकता है। हालांकि, इन खबरों पर अभी तक कपल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, इन सब अटकलों के बीच हंसिका को पहली बार अकेले सार्वजनिक रूप से स्पॉट किया गया, जहां लोगों ने एक चीज काफी नोटिस की और फिर से उनके तलाक की खबरों को हवा मिल गई।
दरअसल, हंसिका मोटवाणी गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर गणपति बप्पा की मूर्ति लाई हैं। एक्ट्रेस मंगलवार रात गणपति स्टॉल पर पहुंचीं, जहां वो अकेली थीं- उनके साथ ना तो पति सोहेल नजर आए और ना ही परिवार का कोई और सदस्य।
मांग में ना सिंदूर, ना बिंदी, ना मंगलसूत्र
इस दौरान हंसिका के लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। आमतौर पर शादीशुदा महिलाएं सज-धजकर बप्पा को लेने जाती हैं, लेकिन इस बार हंसिका ने ना तो मांग में सिंदूर लगाया, ना माथे पर बिंदी, और ना ही गले में मंगलसूत्र पहना हुआ था। उनकी आंखों और चेहरे की भावनाओं से भी उदासी साफ झलक रही थी।
अकेले निभाईं सारी रस्में
गणपति की मूर्ति लेने से पहले हंसिका ने वहां पूजा-अर्चना और अन्य पारंपरिक विधियां पूरी तरह अकेले ही निभाईं। उन्होंने पूरी श्रद्धा से बप्पा का स्वागत किया, लेकिन पूजा खत्म होते ही उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी और सीधे अपनी कार में जाकर बैठ गईं। किसी से बात किए बिना वे वहां से रवाना हो गईं।
तलाक की खबरें फिर से तेज
हंसिका की इस अकेली उपस्थिति और उनके लुक को देखकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ये चर्चा तेज हो गई है कि उनकी शादी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। हालांकि, अभी तक हंसिका या उनके पति सोहेल की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
हंसिका की शादी और निजी जीवन
हंसिका मोटवानी ने दिसंबर 2022 में अपने लंबे समय के दोस्त और बिजनेस पार्टनर सोहेल कथूरिया से बड़े धूमधाम से शादी की थी। शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब सराहा था। लेकिन अब करीब तीन सालों के बीच ही दोनों के रिश्ते में दरार जैसी खबरें सामने आने लगी हैं।