दिवाली पार्टी में साथ नजर आए हार्दिक और माहिका, कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री ने बटोरी सुर्खियां
Tuesday, Oct 21, 2025-12:51 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने इस दिवाली अपने नए रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करते हुए गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ त्योहार मनाया। दोनों ने पारंपरिक लाल आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए एक साथ दिवाली सेलिब्रेशन में शिरकत की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
दिवाली पर कपल ने किया रेड आउटफिट में ट्विनिंग
सोमवार को मुंबई में आयोजित दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान हार्दिक और माहिका को एक साथ ट्रेडिशनल रेड आउटफिट्स में स्पॉट किया गया। दोनों ने अपने लुक से फेस्टिव सीजन में चार चांद लगा दिए। माहिका ने जहां सिंपल लेकिन एलीगेंट रेड सलवार सूट पहना, वहीं हार्दिक ने मैचिंग रेड कुर्ता और ब्लैक ट्राउज़र्स के साथ अपना स्टाइलिश अंदाज़ बरकरार रखा। अपने सिग्नेचर गोल्ड चेन, डार्क सनग्लासेस और स्टाइलिश लोफर्स के साथ हार्दिक ने माहिका के लुक को पूरी तरह कॉम्प्लिमेंट किया। कपल की केमिस्ट्री और कोऑर्डिनेटेड ड्रेसिंग ने पैपराज़ी और सोशल मीडिया यूज़र्स का ध्यान तुरंत अपनी ओर खींचा।
सोशल मीडिया पर छाए हार्दिक और माहिका
जैसे ही कपल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, फैंस ने उन्हें “क्रिकेट और फैशन वर्ल्ड का नया पावर कपल” कहना शुरू कर दिया। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उनके लुक्स और बॉन्डिंग की जमकर तारीफ हो रही है।
बर्थडे पर भी साथ दिखे थे हार्दिक और माहिका
दिवाली से पहले, हार्दिक का 32वां जन्मदिन भी चर्चा में रहा, जब माहिका शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके साथ कुछ खास पल शेयर किए। एक तस्वीर में माहिका ने हार्दिक को केक और क्राउन के साथ टैग करते हुए जन्मदिन की बधाई दी थी। उस दौरान माहिका पिंक ड्रेस में नज़र आईं और कपल की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई।
एयरपोर्ट से लेकर बीच तक साथ
10 अक्टूबर को हार्दिक और माहिका का मुंबई एयरपोर्ट से एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके कुछ ही समय बाद हार्दिक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बीच पर बिताए एक सुकूनभरे पल की झलक भी साझा की, जिसमें वह माहिका के साथ रिलैक्स मूड में नजर आ रहे थे।
कौन हैं माहिका शर्मा?
माहिका शर्मा इंडियन फैशन इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं। हार्दिक से सात साल छोटी माहिका ने ELLE और Grazia जैसी टॉप फैशन मैगज़ीन्स के कवर पर जगह बनाई है। साथ ही उन्हें Indian Fashion Awards में 'Model of the Year' का खिताब मिल चुका है। उन्होंने Tanishq, Uniqlo, और Vivo जैसे ब्रांड्स के साथ भी बड़े प्रोजेक्ट्स किए हैं। फैशन की दुनिया में माहिका को अक्सर डिजाइनर तरुण तहिलियानी, मनीष मल्होत्रा और अनीता डोंगरे के आउटफिट्स में देखा जाता है।
हार्दिक की नई शुरुआत
नताशा स्टैंकोविक से अलग होने के करीब दो साल बाद हार्दिक पांड्या की जिंदगी में माहिका शर्मा के रूप में एक नया चैप्टर शुरू हुआ है। दिवाली पर साथ दिखाई देना, सोशल मीडिया पोस्ट और एयरपोर्ट स्पॉटिंग्स इस बात का संकेत दे रही हैं कि यह रिश्ता अब पूरी तरह सार्वजनिक हो चुका है।