''सिला'' की शूटिंग के दौरान घायल हुए हर्षवर्धन राणे, करियर में पहली बार चोट खाने के बाद दिग्गज स्टार्स को लेकर कह डाली ये बात
Thursday, Jul 10, 2025-04:47 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सिला’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं, हाल ही में फिल्म एक्शन सीन शूट करते वक्त एक्टर चोटिल हो गए। उनके कंधे में गंभीर चोट आ गई। एक्टर को चोटिल हालत में देख उनके फैंस चिंता में डूब गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।
हर्षवर्धन राणे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह ब्लू ड्रम में आइस वॉटर थेरेपी लेते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनके कंधे पर एक बड़ा लाल निशान पड़ गया है।
इस पोस्ट के साथ हर्षवर्धन ने कैप्शन में लिखा- "आज #SILAA के एक एक्शन सीन के दौरान, मुझे अपने करियर में पहली बार चोट लगी। अब मुझे अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और टॉम क्रूज़ जैसे सितारों के प्रति और ज्यादा सम्मान है, जो लगातार इतने खतरनाक स्टंट करते हैं। धन्यवाद @omungkumar सर, मेरे उस पहलू को बाहर लाने के लिए, जिसके बारे में मुझे खुद भी पता नहीं था। स्पेशल थैंक्यू @darrelmaclean (साउथ अफ्रीका) को।”
फैंस ने की सलामती की दुआ
हर्षवर्धन के इस वीडियो पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बहुत से लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है, वहीं कई फैंस ने उनके डेडिकेशन और हिम्मत की तारीफ भी की है।
वर्कफ्रंट
हर्षवर्धन राणे इन दिनों फिल्म ‘सिला’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो एक थ्रिलर ड्रामा बताई जा रही है। फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं, जो पहले भी ‘मैरी कॉम’ जैसी बायोपिक बना चुके हैं। इसके अलावा, हर्षवर्धन अपनी फिल्म ‘दीवानियत’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं, जो 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।