''पूरी तरह खाना-पीना छोड़ दिया है..गुरुचरण सिंह की दोस्त ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं-लगता है किसी ने उन पर ब्लैक मैजिक..
Friday, Jan 10, 2025-12:21 PM (IST)
मुंबई. टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘रोशन सोढ़ी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह हाल ही में अस्पताल में भर्ती हुए थे। हाल ही में उनकी खास दोस्त भक्ति सोनी ने एक यूट्यूब चैट शो होस्ट को दिए इंटरव्यू में गुरुचरण सिंह की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया और कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं।
भक्ति सोनी ने बताया कि कि जब से गुरुचरण सिंह घर लौट आए हैं, तब से उन्होंने खाना खाना ही बंद कर दिया है. पिछले 19 दिनों से वो न ही खाना खा रहे हैं, न ही पानी पी रहे हैं और इस वजह से उनकी तबीयत बहुत बिगड़ गई है। भक्ति ये भी कहती हैं कि जब गुरुचरण मुंबई में थे, तब वो उन्हें गुरु जी के आश्रम ले जाकर लंगर में खाना खिलाती थीं, लेकिन अब उन्होंने दिल्ली जाकर खाना-पीना पूरी तरह से छोड़ दिया है।
भक्ति सोनी ने कहा कि गुरुचरण सिंह का कहना है कि जब तक उन्हें अच्छा काम नहीं मिलता, तब तक वो खाना नहीं खाएंगे। इंडस्ट्री से उन्हें जो चाहिए, वो उन्हें इस इंडस्ट्री से मिल नहीं रहा है।
भक्ति सोनी ने कहा कि जब आखिरी बार मेरी उनसे बातचीत हुई थी, तब मुझे ये कहा गया था कि 13 या 14 जनवरी मुझे ये समझ में आ जाएंगे कि मुझे इस धरती पर रहना है या नहीं रहना है और ये उनके शब्द थे। अब भक्ति सिर्फ गुरुचरण के माता-पिता से उनकी तबीयत का हाल -चाल पूछ लेती हैं।
भक्ति सोनी ने बताया कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ में काम करते समय 20 लाख तक कमाने वाले गुरुचरण सिंह का जरूरत के समय किसी ने साथ नहीं दिया। उनपर फिलहाल 1 .2 करोड़ का कर्ज है। हर महीने 3 लाख की ईएमआई ‘सोढ़ी’ को भरनी पड़ती है, लेकिन उनकी प्रॉपर्टी बेचते ही वो तुरंत उन्हें मिल जाएगाष इस दौरान भक्ति ने ये भी बताया कि गुरुचरण सिंह के परिवार में उनके भाई उनका साथ नहीं दे रहे हैं।
भक्ति सोनी ने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें ऐसे लगता है कि किसी ने उनपर ब्लैक मैजिक किया है।
भक्ति का कहना है कि गुरुचरण सिंह के गुरु ने उन्हें कहा है कि 13 उनका नंबर है और इसलिए वो चाहते हैं कि लोग उन्हें पहले काम वो दे, जहां उन्हें 13 लाख रुपये की फीस दी जाए।