हिना पंचाल का बारिश में भीगा बदन लगा रहा है आग, हॉट डांस वीडियो वायरल

Tuesday, Jul 10, 2018-06:28 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस हिना पंचाल की इन दिनों एक वीडियों काफी वायरल हो रही है। इसमें हिना पापुलर गानें 'टिप-टिप बरसा पानी' में डांस करती नजर आ रही है। ये डांस वह टैरेस पर करती दिख रही है।

 

PunjabKesari

 

बारिश में भीगा बदन उनके लुक को चार चांद लगा रहा है। बारिश में डांस करती हिना काफी हॉट लग रही है। 

PunjabKesari

 

बता दें कि हिना को बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रैस मलाइका अरोड़ा से कंपेयर किया जाता है। कहा जाता है कि हिना मलाइका जैसी दिखती है। हिना ने अब तक कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग किए हैं।

 

PunjabKesari

 

'मोहल्ले में हुक्का', बेवड़ा-बेवड़ा, बेबो-बेबो, राजू ओ राजू, टकमक-टकमक और बलम बंबई उनके प्रमुख आइटम डांस हैं। वैसे हिना को तेलुगु फिल्मों के अलावा तमिल और बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी जाना जाता है।

 

PunjabKesari

 

उन्होंने हम हैं तीन खुराफाती (2014), लाइफ में ट्विस्ट है (2014), जस्ट गम्मट (2015), मिस टनकपुर हाजिर हों (2015), लोड्डे (2015), रत्न मंजरी (2015), यगावरयिनुम ना काक्का (2015), बाबूजी एक टिकट बम्बई (2016) जैसी फिल्मों में काम किया है। 

 

PunjabKesari


 


Punjab Kesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News