OMG: हू-ब-हू मलाइका की तरह दिखती हैं ये हसीना, तस्वीरें देखकर यकीनन खा जाएंगे धोखा

Sunday, Dec 17, 2017-11:17 AM (IST)

मुंबई: तेलुगु एक्ट्रैस और आइटम डांसर हिना पांचाल की हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वह बिल्कुल बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रैस मलाइका अरोड़ा जैसी दिखाई दे रही है।

PunjabKesari

दरअसल, हिना ने हाल ही में लेटेस्ट टॉपलेस फोटोशूट करवाया है जिसकी वजह से लह काफी सुर्खियां बटौर रही हैं। 

PunjabKesari

मलाइका से अपनी शक्ल, बॉडी और स्टाइल के मिलने पर हिना कहती हैं- मैं काफी लकी हूं कि मेरे लुक को मलाइका से कम्पेयर किया जाता है। बता दें कि 2015 में फोर्ब्स इंडिया की टॉप-100 सेलेब्रिटी में भी हिना को जगह मिली थी।

PunjabKesari

हिना ने अब तक कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग किए हैं। 'मोहल्ले में हुक्का', बेवड़ा-बेवड़ा, बेबो-बेबो, राजू ओ राजू, टकमक-टकमक और बलम बंबई उनके प्रमुख आइटम डांस हैं। हिना को लेकर कोरियोग्राफर सरोज खान ने कहा था- मैं बॉलीवुड को एक नई डांसिंग दीवा और स्किल्ड डांसर दे रही हूं।

PunjabKesari

बता दें कि वैसे हिना को तेलुगु फिल्मों के अलावा तमिल और बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने हम हैं तीन खुराफाती (2014), लाइफ में ट्विस्ट है (2014), जस्ट गम्मट (2015), मिस टनकपुर हाजिर हों (2015), लोड्डे (2015), रत्न मंजरी (2015), यगावरयिनुम ना काक्का (2015), बाबूजी एक टिकट बम्बई (2016)।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News