'मैं तुम्हारा दिल थामे हुए हूं, जैसे तुमने मेरा थामा है..धर्मेंद्र के बर्थडे पर हेमा का रोमांटिक पोस्ट, पति को बताया सपनों का राजकुमार

Sunday, Dec 08, 2024-04:15 PM (IST)

मुंबई.  हिंदी सिनेमा के ही-मैन एक्टर धर्मेंद्र पहचान के लिए किसी परिचय के मोहताज नही हैं। उन्होंने अपनी अदाकारी से हमेशा फैंस का दिल जीता है। आज इसी महान शख्सियत का बर्थडे है। 8 दिसंबर को धर्मेंद्र अपना 89वां बर्थडे मना रहे हैं। इस मौके पर सोशल मीडिया पर चारों तरफ से एक्टर को शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं, धर्मेंद्र की पत्नी व एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने एक रोमांटिक पोस्ट शेयर कर अपने पतिदेव को बर्थडे विश किया है। उनका ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।


 
हेमा मालिनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया, जिसमें धर्मेंद्र की पुरानी, खूबसूरत तस्वीरें शामिल हैं, जो उनके रिश्ते की खासियत को दर्शाती हैं। अपने पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ''आज जश्न मनाने का दिन, मेरे सपनों के राजकुमार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मैं तुम्हारा दिल थामे हुए हूं, जैसे तुमने मेरा दिल थामा है, ये सिलसिला सालों पहले हमारी पहली मुलाकात से जारी है। हम दोनों एक साथ अच्छे और बुरे समय से गुजर हैं, हमेशा साथ रहे हैं और एक-दूसरे के लिए प्यार बेशुमार रहा है। भगवान आपको हमेशा स्वस्थ्य रखे और हर खुशियों से नवाजे।''

 

हेमा मालिनी के अलावा धर्मेंद्र के बच्चों एक्टर सनी देओल, बॉबी देओल और बेटी एशा देओल ने अपने-अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्हें बर्थडे विश किया है।


बता दें, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी सीता और गीता, शोले, राजा रानी, चरस, प्रतिज्ञा और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्म में एक साथ काम कर चुके हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News