धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा और ''पारिवारिक अनबन'' के दावों पर हेमा मालिनी ने तोड़ी चुप्पी, सनी-बॉबी पर कही ये बात

Monday, Jan 05, 2026-12:11 PM (IST)

Dharmendra's prayer meet: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद से देओल परिवार में हुई अलग- अलग प्रेयर मीट पर फैंस के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अब इन अटकलों पर विराम लगाते हुए सांसद हेमा मालिनी ने चुप्पी तोड़ी है। हाल में एक्ट्रेस ने दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अलग-अलग प्रार्थना सभाएं आयोजित करना पूरी तरह से एक निजी और पारिवारिक निर्णय था। उन्होंने बताया कि मथुरा (निर्वाचन क्षेत्र) और दिल्ली में राजनीति से जुड़े उनके साथियों और समर्थकों की बड़ी संख्या है, जो धर्मेंद्र के प्रति गहरा सम्मान रखते हैं। उनके लिए अलग से प्रार्थना सभा आयोजित करना आवश्यक था ताकि वे भी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।

'हम सब एक हैं, अनबन की खबरें गलत'

 हेमा मालिनी ने प्रकाश कौर और उनके बेटों सनी-बॉबी देओल के साथ किसी भी तरह की अनबन की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "चिंता की कोई बात नहीं है, हम सब एक साथ हैं और हमारे बीच सब ठीक है।" हेमा ने यह भी खुलासा किया कि पूरा परिवार धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन के लिए उत्साहित था, लेकिन उनके अचानक चले जाने से सभी गहरे सदमे में हैं।

धर्मेंद्र का फार्महाउस बनेगा म्यूजियम!

खबरों के मुताबिक, लोनावला स्थित धर्मेंद्र का प्रिय फार्महाउस अब उनके प्रशंसकों के लिए एक म्यूजियम में बदला जा सकता है। हेमा मालिनी ने पुष्टि की कि सनी देओल इस पर विचार कर रहे हैं। धर्मेंद्र के निधन से पहले की यादें साझा करते हुए हेमा भावुक हो गईं और बताया कि कैसे अस्पताल में भी वह मुस्कुराते हुए बातें कर रहे थे। अब हेमा मालिनी अपने काम और मथुरा के विकास कार्यों में लौट रही हैं, ताकि धर्मेंद्र की इच्छा के अनुसार अपने कर्तव्यों को पूरा कर सकें।

 


News Editor

Radhika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News