हिमांशी खुराना का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, थायरॉयड, इम्यून और हार्ट डिजीज जैसी बीमारियों से जूझते हुए किया Weight Loss

Wednesday, Mar 12, 2025-11:28 AM (IST)

मुंबई. बी-टाउन सेलेब्स में इन दिनों फैट टू फिट होने की काफी होड़ देखने को मिल रही हैं। एक के बाद एक सेलिब्रेटी अपने ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को चौंका रहे हैं। गणेश आचार्य के बाद कपिल शर्मा, राम कपूर और हाल ही में बादशाह का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस के पैरों तले जमीन खिसक गई। अब हाल ही में ‘बिग बॉस 13’ फेम हिमांशी खुराना ने अपनी फिटनेस जर्नी से सभी को हैरान कर दिया है। 

PunjabKesari
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में हिमांशी ने जिम से अपनी कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की हैं, जिसमें उनका फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें ऑटो इम्यून डिजीज, एंग्जायटी, थायरॉयड, बार-बार नाक से खून आना और दिल से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ा।   

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana)

अपने पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा-''मेरे नए पिलेट्स स्टूडियो मोहाली के लिए पोस्ट, जब लोग आपसे आपके वजन घटाने के सफर के बारे में पूछते हैं जैसे कि हिमांशी आप बहुत बदल गई हैं, लेकिन केवल मैं और मेरी डॉक्टर ही जानती हैं कि यह सफर 2022 में शुरू हुआ था जब वह घंटों मेरी बातें सुनती थीं और मुझसे कहती थीं कि मैं तुम्हें ठीक करूंगी, यह मेरा वादा है, मैं बहुत रोती थी क्योंकि मुझे ऑटो इम्यून डिजीज, एंग्जायटी, थायरॉयड, बार-बार नाक से खून आना, दिल की समस्या थी। यह रातों-रात का सफर नहीं था। वह मेरी डॉक्टर, मेरी मनोचिकित्सक, मेरी दोस्त, मेरी श्रोता थीं जो मेरी समस्याओं को सुनने में कभी नहीं थकीं,,,,,, मैं आपकी बहुत आभारी हूं ❤️''

 

 

हिमांशी खुराना के इस ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर उनके फैंस काफी हैरान हो रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “ऐसा कर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता, लेकिन आपने कर दिखाया है, इसके लिए आप बधाई की हकदार हैं।” एक और फैन ने कहा, “आपने जिस तरह से अपनी बीमारियों को पार किया और फिटनेस की ओर कदम बढ़ाया, वह किसी के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।” वहीं एक अन्य फैन ने कहा, “आप पहले भी खूबसूरत थीं और अब भी।”  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News