Love In Air: चेहरे पर मुस्कान और आंखों में आंखें... मनिंदर बुट्टर संग उड़े हिमांशी के प्यार के चर्चे,कभी धर्म के लिए आसिम से तोड़ा था रिश्ता

Saturday, Aug 09, 2025-10:44 AM (IST)

मुंबई: पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बाॅस 13 फेम हिमांशी खुराना इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कभी आसिम रियाज के साथ रिलेशनशिप में रही हिमांशी खुराना को अब नया प्यार मिल गया है। हाल ही में उन्होंने पंजाबी सिंगर मनिंदर बुट्टर के साथ एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की थी।

PunjabKesari

 

तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए लग रहे थे और उनके चेहरे पर मुस्कान भी थी। फोटो में मनिंदर सफेद टी-शर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट पहने हुए दिखाई दे रहे थे जबकि हिमांशी ने पीच रंग की स्लीवलेस ड्रेस पहनी हुई थी। इस रोमांटिक तस्वीर को शेयर करते हुए हिमांशी ने लाल दुपट्टे वाला इमोजी भी शेयर किया। इसके बाद से ही दोनों के लव के चर्चे खबरों में आ गए। 
धर्म के लिए आमिस से तोड़ा था रिश्ता 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana)

टीवी शो बिग बॉस 13 में हिमांशी और आसिम रियाज के बीच प्यार परवान चढ़ा। आसिम ने नेशनल टेलीविजन पर हिमांशी को प्रपोज किया और उनके लिए अपनी भावनाओं का इजहार किया था। शुरुआत में, हिमांशी थोड़ी हिचकिचाईं, लेकिन जल्द ही उन्होंने भी उन्हें जवाब दे दिया।

 

PunjabKesari

 

ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि हिमांशी ने आसिम के साथ रिश्ता शुरू करने के लिए चाउ से अपनी सगाई तोड़ दी थी हालांकि, हिमांशी और आसिम का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला। दोनों ने 2023 में अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं को अपने अलग होने का कारण बताते हुए इसे खत्म कर दिया।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News