एयरपोर्ट पर फेवरेट पड़ोसी से मिल खुशी से झूमीं हिना खान, पोस्ट शेयर कर बोलीं-आप मेरे कीमो के दिनों के दौरान मुझे

Friday, Jan 31, 2025-10:11 AM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस कीमोथैरेपी के जरिए अपना इलाज करवा रही हैं। इस बीच उन्होंने अपना काम जारी रखा है। हाल ही में हिना मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुईं। इस दौरान एयरपोर्ट पर उनकी मुलाकात कॉमेडियन सुनील ग्रोवर से हो गईं। ऐसे में दोनों ने एक-दूसरे के साथ पोज दिए। लुक की बात करें तो हिना  व्हाइट शर्ट पर ब्लू वी-नेक स्वेटर और जींस में स्टाइलिश लगीं। 

PunjabKesari


अपने लुक को उन्होंने ईयररिंग्स, सनग्लासेस और व्हाइट स्नीकर्स के साथ कंपलीट किया है। वहीं सुनील भी ब्राउन जैकेट और पैंट में काफी कूल दिखे। इन तस्वीरों को शेयर कर हिना ने कॉमेडियन को अपना फेवरेट पड़ोसी बताया है।

PunjabKesari

दरअसल हिना और सुनील एक ही सोसायटी में रहते हैं। इसके साथ ही हिना ने पोस्ट में खुलासा किया है कि जब वे कीमोथैरेपी से गुजर रही थीं तो सुनील उन्हें बेहद खास चीज भेजा करते थे। हिना ने पोस्ट में लिखा- 'आज सुबह एयरपोर्ट पर मेरे फेवरेट पड़ोसी से मुलाकात हुई। मैं अपने डायग्नॉसिस के बाद रिफ्यूजी एरिया में आपके लंबे मोटिवेशनल सेशन के लिए हमेशा याद रखूंगी और कैसे आप मेरे कीमो के दिनों के दौरान मुझे खाना पकाने की किताबें भेजते थे ताकि मैं स्वाद के नुकसान से निपटने के लिए अलग अलग तरह के खाने को आजमा सकूं। जैसा कि हम सभी जानते हैं आप एक महान कलाकार, महान इंसान और एक महान दोस्त हैं। हमेशा मेरे लिए दयालु रहने के लिए शुक्रिया। लव यू सुनील।' फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News