जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ''लवयापा'', एक्टर बोले-मैं चाहता हूं इसे ज्यादा से ज्यादा लोग देखें

Friday, Apr 04, 2025-05:32 PM (IST)

मुंबई. आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली मूवी 'लवयापा' 7 फरवरी, 2025 को पर्दे पर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। वहीं, अब उनकी इस फिल्म की स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर शुरू हो गई है।


निर्देशक अद्वैत चंदन ने लवयापा के जियोहॉटस्टार पर शुरू होने को लेकर कहा, “हम सब सोचते हैं कि हमें प्यार हो गया है, लेकिन फिर हो जाता है 'लवयापा'! यह एक युवा कपल की ग्रोथ की कहानी है और इसे बनाना मेरे लिए बेहद मजेदार अनुभव था। अब जब यह जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है, तो मैं चाहता हूं कि इसे ज्यादा से ज्यादा लोग देखें।”


जुनैद खान ने कहा, “यह स्क्रिप्ट मेरे कम्फर्ट ज़ोन से बाहर थी और मुझे एक अभिनेता के रूप में विकसित होने में मदद मिली। लवयापा में विश्वास, ईमानदारी और प्यार जैसे शाश्वत विषयों को बहुत ही प्रासंगिक तरीके से दिखाया गया है। मुझे खुशी है कि अब यह फिल्म जियोहॉटस्टार पर है और मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखें।”
खुशी कपूर ने कहा, “जब अद्वैत ने पहली बार स्क्रिप्ट सुनाई थी, तो मुझे तुरंत इससे जुड़ाव महसूस हुआ। यह एक चटपटी, गड़बड़झाले वाली और बेहद दिलचस्प लव स्टोरी है, जिसमें मजेदार गाने भी हैं। कलाकारों और टीम के साथ काम करके मुझे बहुत आनंद आया। अब जब फिल्म जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है, तो मैं चाहती हूं कि हर कोई इसे देखे और एंजॉय करे।”

बता दें, अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन ‘लवयापा’ दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित रोमांटिक ड्रामा है। खुशी कपूर और जुनैद खान की दमदार केमिस्ट्री से सजी यह फिल्म डिजिटल युग में रिश्तों की जटिलताओं, विश्वास और सच्चाई की कहानी को मनोरंजक अंदाज़ में पेश करती है। इस फिल्म खुशी कपूर और जुनैद खान के साथ ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तनविका परलीकर, कीकू शारदा, आदित्‍य कुलश्रेष्‍ठ और निखिल मेहता भी अहम भूमिका में नजर आए हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News