हाॅस्पिटल से घर लौटी हिना ने जमकर की पार्टी, लजीज खाने और मिरर सेल्फी के साथ एंजॉय की डिनर डेट

Wednesday, Dec 18, 2024-11:44 AM (IST)

मुंबई:टीवी एक्ट्रेस इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर के दर्द से गुजर रही हैं।  एक पल में वो एक फाइटर की तरह हॉस्पिटल की बेड पर नजर आती हैं और अगले ही पल उससे खुद को बाहर निकालकर अपने लिए जीने की ताकत फिर से बटोरती दिखती हैं।

PunjabKesari

कुछ दिन पहले ही  हिना खान ने सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल से एक इमोशनल तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके हाथों में एक तरफ यूरीन बैग और दूसरी तरफ ब्लड बैग दिख रहा था। खैर अब हिना हाॅस्पिटल से घर लौटी हैं।

PunjabKesari

घर आते ही हिना खान खुद को रिफ्रेश करने के लिए रेस्ट्रॉन्ट पहुंची हैं, जहां की ढेर सारी तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने जमकर पार्टी की और अपना फेवरेट फूड भी खाया। इसकी तस्वीरें उन्होंने हाल ही में फैंस के साथ शेयर की। 

PunjabKesari

पार्टी वाली इन सारी तस्वीरों में अकेली दिख रही हैं। वो इन पलों को खुद के साथ इंजॉय करती हुई काफी बिजी दिख रही हैं। हिना खान कभी अपना फेवरेट फूड इंजॉय करती दिख रही हैं तो कभी पोज मारकर मिरर सेल्फी लेती दिख रही हैं।

PunjabKesari

हिना खान इन फोटोज में बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आई। एक्ट्रेस ने लाइनिंग की बॉडीकोन ड्रेस के साथ ब्लैक ब्लेजर कैरी किया है। हिना ने  अपना लुक विग और आंखों पर चश्मा लगाकर पूरा किया।

PunjabKesari

अपनी इन तस्वीरों को शेयर कर हिना ने प्यारा से कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा- 'ये मिरर सेल्फी, अच्छा खाना, अच्छी वाइब्स, अच्छा माहौल, फॉर्च्यून कुकीज़, थोड़ा ड्रेस अप और आखिर में मेरे हार्ट शेप के ड्रॉप्स को देखना मत भूलिएगा। मुझे बहुत अच्छा और प्यारा लगा, कल रात को लेकर।'

PunjabKesari


हिना खान ने इसी साल जून में बताया कि उन्हें स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। इसके बाद से हिना लगातार सोशल मीडिया पर अपनी इस लड़ाई को लेकर पोस्ट शेयर किया करती हैं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News