हाॅस्पिटल से घर लौटी हिना ने जमकर की पार्टी, लजीज खाने और मिरर सेल्फी के साथ एंजॉय की डिनर डेट
Wednesday, Dec 18, 2024-11:44 AM (IST)
मुंबई:टीवी एक्ट्रेस इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर के दर्द से गुजर रही हैं। एक पल में वो एक फाइटर की तरह हॉस्पिटल की बेड पर नजर आती हैं और अगले ही पल उससे खुद को बाहर निकालकर अपने लिए जीने की ताकत फिर से बटोरती दिखती हैं।
कुछ दिन पहले ही हिना खान ने सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल से एक इमोशनल तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके हाथों में एक तरफ यूरीन बैग और दूसरी तरफ ब्लड बैग दिख रहा था। खैर अब हिना हाॅस्पिटल से घर लौटी हैं।
घर आते ही हिना खान खुद को रिफ्रेश करने के लिए रेस्ट्रॉन्ट पहुंची हैं, जहां की ढेर सारी तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने जमकर पार्टी की और अपना फेवरेट फूड भी खाया। इसकी तस्वीरें उन्होंने हाल ही में फैंस के साथ शेयर की।
पार्टी वाली इन सारी तस्वीरों में अकेली दिख रही हैं। वो इन पलों को खुद के साथ इंजॉय करती हुई काफी बिजी दिख रही हैं। हिना खान कभी अपना फेवरेट फूड इंजॉय करती दिख रही हैं तो कभी पोज मारकर मिरर सेल्फी लेती दिख रही हैं।
हिना खान इन फोटोज में बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आई। एक्ट्रेस ने लाइनिंग की बॉडीकोन ड्रेस के साथ ब्लैक ब्लेजर कैरी किया है। हिना ने अपना लुक विग और आंखों पर चश्मा लगाकर पूरा किया।
अपनी इन तस्वीरों को शेयर कर हिना ने प्यारा से कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा- 'ये मिरर सेल्फी, अच्छा खाना, अच्छी वाइब्स, अच्छा माहौल, फॉर्च्यून कुकीज़, थोड़ा ड्रेस अप और आखिर में मेरे हार्ट शेप के ड्रॉप्स को देखना मत भूलिएगा। मुझे बहुत अच्छा और प्यारा लगा, कल रात को लेकर।'
हिना खान ने इसी साल जून में बताया कि उन्हें स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। इसके बाद से हिना लगातार सोशल मीडिया पर अपनी इस लड़ाई को लेकर पोस्ट शेयर किया करती हैं।