पति निक जोनस संग प्रियंका की लंच डेट, न्यूयाॅर्क की सड़कों पर कपल का दिखा ये अंदाज
Monday, Apr 07, 2025-04:15 PM (IST)

लंदन: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस उन स्टार्स कपल्स में से हैं जो हमेशा ही कपल गोल्ड सेट करते हैं। कपल चाहे कितना भी काम बिजी क्यों ना हो अपने लिए समय निकाल लेता है। हाल ही में यह जोड़ी न्यूयॉर्क में एक लंच डेट पर देखी गई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में दोनों को एक रेस्तरां में अपने भोजन का आनंद लेते हुए देखा गया। दूसरी तस्वीर में वे सड़क पर साथ चलते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें प्रियंका ने निक का हाथ थाम रखा है। दोनों ने हाथ में ड्रिंक्स थामें हैं।
स्टाइल की बात करें तो निक जोनस ब्लैक स्वेटशर्ट और शॉर्ट्स पहने थे जिसे सफेद स्नीकर्स और स्टाइलिश सनग्लासेस के साथ पूरा किया। लंच डेट के लिए प्रियंका ने एक प्रिंटेड टॉप जिसे उन्होंने बैगी डेनिम पैंट्स के साथ पेयर किया। इसके ऊपर उन्होंने ब्लेज़र पहना जिससे लुक को एक स्टाइलिश टच मिला।चंकी गोल्ड ज्वेलरी, क्रॉसबॉडी बैग और स्टाइलिश सनग्लासेस से पीसी ने लुक को पूरा किया। उन्होंने एक बेसबॉल कैप भी पहनी थी जो उनके लुक में कूलनेस का तड़का लगा रही थी।
काम की बात करें तो निक ने हाल ही में ब्रॉडवे पर डेब्यू किया। शो का नाम है "The Last Five Years"। यह एक म्यूजिकल है जो रिश्तों की जटिलताओं और समय के साथ बदलते इमोशन्स को बेहद खूबसूरती से पेश करता हैप्रियंका के पास एक के बाद एक जबरदस्त प्रोजेक्ट्स की लाइन है। उनके पास SSMB29, Heads of State (हॉलीवुड एक्शन-कॉमेडी), The Bluff (अधिकारिक रूप से डिज्नी+ की पाइरेट थ्रिलर) और Citadel Season 2 जैसी फिल्में हैं।