इस मशहूर डायरेक्टर पर सास ने किए थे अत्याचार, बोलीं- खाना नहीं देती थी
Wednesday, Apr 09, 2025-01:39 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की मशहूर फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान ने हाल ही में टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के साथ अपने व्लॉग में अपनी सास से जुड़े कई दिलचस्प और चौंकाने वाले खुलासे किए। फराह ने इस दौरान साउथ इंडियन फैमिली में शादी करने के बाद की चुनौतियों के बारे में बात की और कल्चरल डिफरेंसेस को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
फराह ने बताया सास का फरमान
फराह ने बताया कि जब उनकी शादी हुई थी, तब उनकी सास ने उन्हें पारंपरिक तरीके से मसाले पीसने का आदेश दिया था। फराह ने बताया कि उनकी सास चाहती थीं कि वह मसाले हाथ से पीसें, न कि मिक्सर का इस्तेमाल करें। फराह ने कहा, 'एक बार मेरी सास ने मुझसे कहा, इन मसालों को पत्थर से पीसना, मिक्सर का इस्तेमाल मत करना। मैंने सोचा, 'किसके पास इतना टाइम है भाई?' फराह ने यह सब करिश्मा तन्ना के साथ किचन में खाना बनाते वक्त मजाकिया अंदाज में बताया। इसके जवाब में करिश्मा तन्ना हैरान हो गईं। फराह की सास ने कहा कि हाथ से मसाले पीसने से उनका स्वाद बेहतर आता है। फराह ने हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया, 'दोनों तरह से उनका स्वाद अच्छा होता है।'
नेटिजन्स ने की फराह पर टिप्पणी
फराह ने अपनी सास के बारे में यह सब मजाकिया तरीके से कहा, लेकिन सोशल मीडिया पर नेटिजन्स इसे अलग तरीके से देख रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि फराह अपनी सास की बुराई कर रही हैं और यह कि शादी के बाद उन्हें अपनी साउथ इंडियन ससुराल में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
पहले भी फराह ने की थी सास पर टिप्पणी
यह पहली बार नहीं है जब फराह ने अपनी सास के बारे में कुछ मजाकिया बातें की हैं। इससे पहले फराह ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो में भी अपनी सास को लेकर एक मजाकिया टिप्पणी की थी। उन्होंने बताया था कि उनकी सास कभी उनके लिए खाना नहीं बनाती थीं, बल्कि सिर्फ अपने बेटे के लिए ही खाना लाती थीं। फराह ने कहा, 'मेरी सास इडियप्पम, नारियल बेस्ड चिकन, इडली, चटनी जैसी चीजें लाती हैं, लेकिन मेरे लिए कभी नहीं।' इस पर फराह ने मजाक करते हुए कहा, 'अब वह यह एपिसोड देखेंगी और मुझे फोन करके कहेंगी, 'मैं तुम्हें अपना खाना नहीं खिलाती, क्योंकि तुम्हें यह पसंद नहीं है।'
फराह ने आगे बताया कि उनकी सास को उनका फेमस रोस्ट चिकन शायद पसंद नहीं आता। फराह ने कहा, 'वे मंगलोरियन हैं और उन्हें हर चीज में नारियल चाहिए होता है।' इस तरह से फराह ने अपनी शादी और सास के साथ के अनुभवों को हल्के-फुल्के अंदाज में साझा किया, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी बातों को लेकर कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।