Rozlyn Khan के कैंसर को लेकर लगाए गए आरोपों के बीच, Hina Khan ने दिया बड़ा अपडेट...

Wednesday, Feb 26, 2025-10:32 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस हिना खान को 'BIG Impact 2025 Awards' से सम्मानित किया गया, जबकि वह कैंसर से जूझ रही हैं। इस मौके पर हिना पैपराजी के सामने भी नजर आईं और सभी को अच्छे से ग्रीट किया। उन्होंने अपनी सेहत के बारे में भी अपडेट दिया। आइए जानते हैं हिना ने अपनी सेहत को लेकर क्या कहा।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हिना के कीमोथेरेपी सेशन पूरे हो चुके हैं

हिना खान ने बताया कि उनकी कीमोथेरेपी सेशंस अब पूरे हो चुके हैं। एक्ट्रेस से जब विरल भयानी ने पूछा कि ठीक होने में कितना समय लगेगा, तो हिना ने बताया कि अब उनकी इम्युनो थेरेपी चल रही है। इस थेरेपी के दौरान शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत किया जाता है। हिना ने यह भी बताया कि उनके शरीर की हालत काफी कमजोर हो गई है, क्योंकि उन्होंने कैंसर का दर्द झेला है। हालांकि, हिना की इस बात से उनके फैंस को राहत मिली है कि उनका इलाज जारी है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हिना ने रोजलिन खान पर साधा निशाना

कई गंभीर आरोपों के बाद, हिना खान ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, हिना ने अपने पोस्ट में सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इशारों से यह साफ हो गया कि वह किसके बारे में बात कर रही हैं। आपको बता दें कि रोजलिन खान ने हिना पर कैंसर के बारे में गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया था और सोशल मीडिया पर लगातार उनके खिलाफ पोस्ट भी शेयर कर रही थीं। अब रोजलिन ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को भी अपनी आलोचना का निशाना बना लिया है।

PunjabKesari

हिना ने सोशल मीडिया पर दिया जवाब

रोजलिन खान ने हिना पर कैंसर के बारे में झूठी जानकारी फैलाने का आरोप लगाया था। इसके बाद रोजलिन लगातार अपने पोस्ट से सुर्खियां बटोर रही थीं। अब जब हिना के खिलाफ ऐसा हो रहा था, तो वह चुप नहीं रह पाईं। हिना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रील शेयर की, जिससे साफ था कि वह ये पोस्ट किसके लिए कर रही हैं। हिना ने इस पोस्ट के जरिए अपने तरीके से रोजलिन को जवाब दिया।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News