धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुए सलमान खान, बोले- ''मन्नतें मांग कर, प्रार्थनाएं करके, आंसुओं के साथ..

Sunday, Nov 30, 2025-02:51 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन को करीब एक हफ्ता हो गया है, लेकिन अभी भी चाहने वाले उनकी मौत के गम से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। सेलेब्स व फैंस लगातार सोशल मीडिया के जरिए उन्हें याद करते दिख रहे हैं। इसी बीच सलमान खान ने भी हाल ही में अपने  शो बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद कर इमोशनल हो गए।

 

PunjabKesari


बिग बॉस के एपिसोड में धर्मेंद्र को याद करते हुए सलमान खान ने कहा-  ये हफ्ते वैसे ही जो गुजरा है। मन्नतें मांग कर, प्रार्थनाएं करके, आंसुओं के साथ गुजरा है। देश को एक बहुत ही बड़ा झटका लगा है। फैंस को एक बहुत ही बड़ा झटका लगा है। इंडस्ट्री को एक बहुत ही बड़ा सदमा पहुंचा है। मुझे लगता है आप समझ रहे हैं कि मैं किन की बात कर रहा हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले। काश मैं इस हफ्ते वीकेंड का वार न कर रहा होता, लेकिन जिंदगी चलती रहती है। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Filmy Duniya (@filmy__duniya_sk)

बता दें, सलमान खान एक्टर धर्मेंद्र के बेहद करीब थे। एक्टर कई बार बता चुके हैं कि वह सुपरस्टार धर्मेंद्र को तब से फॉलो करते हैं जब से उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा। हाल ही में कतर में दबंग टूर की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे फिटनेस प्रेरणा के बारे में पूछा गया तो सलमान ने कहा था- मेरे आने से पहले दो तीन शख्स थे और उनमें से अव्वल थे धरम जी। वह मेरे पिता हैं और बस यही काफी हैं। मैं उनसे बेहद प्यार करता हूं और दुआ करता हूं कि वह जल्द ठीक होंगे। 

 

धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर को सांस लेने की तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। इसके 12 दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली, लेकिन घर लौटने कुछ दिन बाद 24 अक्टूबर को उनका निधन हो गया, जिससे उनके परिवार और इंडस्ट्री को बड़ा धक्का लगा है।

 

 
 
   


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News