सिद्धार्थ शुक्ला के बताए थेरेपिस्ट के पास पहुंची हिना खान, थैंक्यू पोस्ट शेयर कर बोलीं- ''वो स्वर्ग से पक्का हंस रहा होगा''

Friday, May 12, 2023-12:52 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला जिन्होंने तमाम टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई थी। 2 सितंबर, 2021 में उनका निधन हो गया, जिससे उनके करीबियों और फैंस को बड़ा झटका लगा था। अब एक्टर को गुजरे भले ही दो साल हो गए लेकिन उनकी यादें आज भी चाहने वालों के जहन में जिंदा हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस हिना खान दिवंगत एक्टर को याद करती नजर आईं और उनकी याद में एक हार्ट टचिंग पोस्ट भी शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

PunjabKesari

 

दरअसल, बिग बॉस सीजन 14 में सिद्धार्थ शुक्ला ने हिना खान को अपने थेरेपिस्ट के बारे में भी बताया था। अब एक्ट्रेस अपनी हेल्थ को सीरियस लेते हुए वह उसी फिजियोथेरेपिस्ट के पास गईं और इसे लेकर इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया और साथ ही एक्टर को याद भी किया है।

PunjabKesari


हिना ने इंस्टाग्राम पर एक क्लीनिक की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'बिग बॉस में मुझे अपने थेरेपिस्ट से इंट्रोड्यूस कराने के लिए थैंक यू मेरे दोस्त। मिस यू सिद्धार्थ शुक्ला। '

PunjabKesari


इस पोस्ट पर थेरेपिस्ट ने भी कमेंट करते हुए लिखा- 'मुझमें भरोसा दिखाने के लिए हिना तुमको थैंक यू। मैं सिद्धार्थ शुक्ला को जितना थैंक यू कहूं, कम है। बहुत याद आती है उसकी।' 

PunjabKesari


इस पर हिना ने रिप्लाई करते हुए लिखा- 'वो स्वर्ग से हम दोनों पर पक्का हंस रहा होगा।' साथ ही हिना ने कुछ और तस्वीरें शेयर कीं जो कप्पिंग थेरेपी सेशन के दौरान की है।
बता दें, बिग बॉस सीजन 14 हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला मेंटर बनकर गए थे। जहां दोनों ने एक-दूसरे से स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर किया था। उस दौरान एक्टर ने हिना को अपने थेरेपिस्ट के बारे में भी बताया था, जिसके पास हाल ही में हिना ने दौरा किया और सिद्धार्थ को थैंक्यू बोला।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News