अगर मेरा शरीर अनुमति देता है, तो मैं काम करूंगी..कैंसर से जारी जंग के बीच हिना खान ने दिया बयान
Friday, Jan 10, 2025-02:25 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रही हैं। हालांकि, इस मुश्किल समय में भी हिना ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काम करना जारी रखा है। वह जल्द ही गृह लक्ष्मी सीरीज में भी नजर आने वाली हैं। वहीं, अब हाल ही में हिना ने कैंसर के इलाज के दौरान काम करने के अनुभव के बारे में खुलकर बात की।
हिना ने कहा, "मैं अब भी वही हिना हूं, जो पुरानी हिना थी। पुरानी हिना भी साहसी और मजबूत थी, और यह हिना भी बहुत मजबूत और साहसी है। सच में, अब मैं पहले से और ज्यादा मजबूत हो गई हूं।"
हिना ने बताया कि अपनी इस पूरी जर्नी के दौरान उन्होंने काम करना जारी रखा। उन्होंने कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने का भी प्रयास किया है। उन्होंने कहा, "जब से मेरी कीमोथेरेपी शुरू हुई है, तब से मैं शूटिंग कर रही हूं, यात्रा कर रही हूं, डबिंग पूरी कर चुकी हूं और यहां तक कि रैंप वॉक भी किया है। मैंने इंटरव्यू भी दिए हैं। अगर मेरा शरीर अनुमति देता है, तो मैं काम करूंगी।"
सोशल मीडिया पर फैंस से मिले प्यार को लेकर हिना ने कहा, "मैंने कभी सोचा नहीं था कि लोग इस तरह से प्रतिक्रिया देंगे या मुझे इतना प्यार देंगे। और सिर्फ प्यार ही नहीं, बल्कि जिस तरह से लोगों ने मेरे लिए प्रार्थना की, मैं सच में काफी इमोशनल हो गई थी।"
काम की बात करें तो सीरीज गृह लक्ष्मी में हिना खान के साथ ब्येंदु भट्टाचार्य, राहुल देव, हरीश, अभिषेक वर्मा, अंकित भाटिया और कुंज आनंद भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। गृह लक्ष्मी सात एपिसोड की सीरीज है, जिसका निर्देशन रुमान किदवई ने किया है और इसका निर्माण कौशिक इजारदार द्वारा किया गया है।