''ये मेरा बेस्ट साल नहीं था, मैंने बहुत कुछ सीखा..हिना खान ने बताया उनके लिए कैसा रहा 2024

Sunday, Dec 29, 2024-02:07 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस हिना खान के लिए साल 2024 काफी दर्द भरा रहा। ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हिना को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें कई थैरेपी से गुजरना पड़ा, कई दर्द सहने पडे। इन सबके बीच उन्होंने अपना काम भी जारी रखा है। इसी बीच हाल ही में हिना ने इस साल को लेकर अपने अनुभव को शेयर किया, जिसे जानने के बाद उनके फैंस काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं।

हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 2 पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि ये साल उनके लिए कैसा रहा है? एक्ट्रेस ने एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा है- ‘ये मेरा बेस्ट साल नहीं था, लेकिन मैंने बहुत कुछ सीखा है।’ 

PunjabKesari


इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह पॉजिटिविटी दिखाने की कोशिश कर रही हैं और अपने लिए हिम्मत बांध रही हैं। हिना ने लिखा- ‘स्वर्ग से कोई तुम्हारी जीत के लिए दुआ कर रहा है। तो, जीतो! उनके लिए ये करो।’ 

PunjabKesari


बता दें, हिना खान ने इस साल जून महीने में अपने कैंसर पीड़ित होने का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से गुजर रही हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी कीमोथैरेपी की फोटोज भी शेयर की थी और अपने बाल भी कटवा लिए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने काफी बॉडीपेन भी झेला है, इसके बावजूद भी उनके काम को लेकर इरादे दृढ़ हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News