जया बच्चन के ''टॉयलेट एक प्रेम कथा'' को फ्लॉप बताने पर अक्षय कुमार ने दिया जवाब- मैंने कोई गलत काम किया तो..

Friday, Apr 11, 2025-05:12 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस जया बच्चन अपने काम से ज्यादा अपनी बेबाक टिप्पणियों को लेकर जानी जाती हैं। वह अपनी बात कहने से पहले जरा भी नहीं सोचती, फट से सबके सामने कह देती हैं। पिछले दिनों जया ने अक्षय कुमार की सुपरहिट मूवी टॉयलेट एक प्रेम कथा को फ्लॉप बताया था और इसके टाइटल की आलोचना की थी। वहीं, अब कई दिनों बाद अक्षय ने जया के बयान पर अपना रिएक्शन दिया है।

 

दरअसल, अक्षय कुमार ने हाल ही में केसरी 2 के प्रमोशनल इवेंट में टॉयलेट की आलोचना करने वालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। जब एक रिपोर्टर ने अक्षय कुमार से पूछा कि क्या उन्हें बुरा लगता है जब कोई उनकी सामाजिक फिल्मों की आलोचना करता है। तो एक्टर ने कहा, "मुझे नहीं लगता किसी ने आलोचना की है उन फिल्मों की। कोई बेवकूफ ही होगा जो ऐसे फिल्मों की आलोचना करेगा। आप खुद देख लीजिए, मैंने पैडमैन बनाई, मैंने एयरलिफ्ट की, टॉयलेट एक प्रेम कथा, केसरी की और केसरी चैप्टर 2 कर रहा हूं, बहुत सारी ऐसी फिल्में बनाई हैं। मैंने बहत दिल से बनाई है और कोई फिल्म अगर लोगों को कुछ सिखाती है, कोई चीज समझाती है तो मुझे लगता है किसी ने उसकी आलोचना की है।"


 
जब अक्षय कुमार से जया बच्चन की आलोचना के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कहा, "अगर उन्होंने कहा है तो सही होगा। अगर टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्म बनाकर मैंने कोई गलत काम किया है तो अगर वो कह रही हैं तो सही होगा।"

अक्षय की फिल्म को लेकर क्या बोली थीं जया बच्चन?
जया बच्चन ने टॉयलेट एक प्रेम कथा की आलोचना करते हुए कहा था, "फिल्म का नाम देखो। मैं ऐसी मूवीज देखने कभी न जाऊं। टॉयलेट एक प्रेम कथा, क्या ऐसा कोई नाम होता है। क्या यह अच्छा टाइटल है?" इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म को फ्लॉप बताया था और कहा था कि सिर्फ 4-5 लोग ही इस फिल्म को देखने गए होंगे। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News